(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि लाडवा विधानसभा के शहर व गांवों में गली-नाली निर्माण के 411 विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है। इन कार्यों से हलके की जनता को काफी लाभ मिलेगा। रास्तों के निर्माण से जहां आवाजाही में सुगमता आएगी वहीं नाली बनाने से गंदे व बरसाती पानी की निकास भी आसानी से होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के गांव घिसपड़ी, बीड मथाना, सुनारिया और गुडा में पार्क कम व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुके हैं। इन गांवों के लोगों को अपने स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योग-व्यायाम करने और सैर करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। पिपली बस स्टैंड का निर्माण अब पीपीपी मोड पर किया जाएगा।

गांव घिसरपड़ी, बीड मथाना, सुनारिया, गुडा में पार्क कम व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य हुए पूरे

उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में लाडवा विधानसभा के विकास कार्यों और सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ कामों की समीक्षा कर रही थी। उपायुक्त ने कामों से संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 मार्च को लाडवा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगें। इस बैठक में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहित अन्य आलाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी इसके लिए खुद को तैयार रखें। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक काम व सुविधाओं को पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बैठक से पहले सभी अधिकारी अपने कार्यालय से संबन्धित कामों की मौजूदा प्रगति रिपोर्ट दें और पहले की रिपोर्ट को अपडेट अवश्य करें।

उपायुक्त नेहा सिंह ने सीएम अनाउंसमेंट के विकास कार्यों की बैठक में करी समीक्षा

उपायुक्त नेहा सिंह ने स्वास्थ्य विभाग से संबन्धित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि लाडवा की सीएचसी को अपग्रेड कर 50 बैड का अस्पताल बनाए जाने का प्रस्ताव है। इससे संबन्धित ओपीडी, आईपीडी सहित अन्य बिंदुओं की रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य कार्यालय में भेजा गई है। सभी बिंदुओं की जांच के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसी प्रकार गांव बरोट में पीएचसी निर्माण का कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि खेल विभाग की ओर से गांव धनौरा जाटान में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेडियम में अन्य खेलों की संबन्धित सुविधाओं को भी इस मुहैया करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। यहां पर कई खेलों की एक ही स्थान पर सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि गांव रामशरण माजरा और बीड मथाना में कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर अलॉट किये जा चुके हैं। दोनों गांवों में बनाए जाने वाले कम्यूनिटी सेंटरों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। गांव बीड बडटोली, जोगी माजरा, मेहरा, और खेड़ी डबलान में पार्क कम व्यायामशालाओं का कार्य निर्माणाधीन है।

उन्होंने कहा कि गांव बेहोली में वेटनरी पॉली क्लीनिक, अल्ट्रासांउड और एक्स-रे मशीन स्थापित करने का कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। शेष कार्य अप्रैल माह में पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर रोडवेज जीएम शेर सिंह, डीडीपीओ विकास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स