kurukshetra news पुलिस की मुस्तैदी के चलते फेल हुई बदमाशों की योजना, कुरुक्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में 4 आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार

0
225
4 accused arrested with weapons for committing major crime in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते चार आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 3 पिस्टल, 2 देसी कट्टे 315 बोर, 5 मैगजीन तथा 28 जिन्दा रौंद बरामद किए गए। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करके चैकिंग करने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए थे। आदेशों की पलना करते हुए 9 जुलाई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि सेक्टर-10 कुरुक्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहें हैं। सूचना पर अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र सिह की टीम ने सेक्टर-10 में पुरानी निमार्णाधीन बिल्डिग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र लक्ष्मण सिह वासी भगवानपुर जिला सहारनपुर यूपी, लक्ष्य पुत्र सुरेन्द्र सिह वासी गौन्दर जिला करनाल, सोनू पुत्र औम प्रकाश वासी सिरसल जिला कैथल, निखिल कुमार पुत्र राजेन्द्र वासी गौन्दर जिला करनाल के रूप में हुई।

कोर्ट परिसर कुरुक्षेत्र में आरोपी का मर्डर करना था

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कोर्ट परिसर कुरुक्षेत्र मे आरोपी निर्मल भुलर वासी लाडवा पर गोली चलाकर का उसका मर्डर करना था। आरोपियों से पूछताछ मे ये बात भी सामने आई है कि आरोपी यह कारवाई जिला करनाल वासी बिंद्र जो अमेरिका मे रह रहा है के कहने पर करने वाले थे।