Kurukshetra News : सर्व कर्मचारी संघ एवं एस टी एफ आई का 24वाँ त्रि वार्षिक जिला सम्मेलन आयोजित

0
238
24th tri-annual district conference of Sarva Karamchari Sangh and STFI organized
  • हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सम्मेलन में वीरेंद्र सिंह गड़ी रोडान जिला प्रधान व सुदर्शन बने सचिव
(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ एवं एस टी एफ आई का 24वाँ त्रि वार्षिक जिला सम्मेलन जय राम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में सुरजीत सिंह सैनी यादगार हाल में आयोजित किया गया। पहले सत्र में सम्मेलन की अध्यक्षता  निवर्तमान जिला प्रधान वीरेंद्र सिंह ने की व संचालन जिला सचिव सुदर्शन ने किया। चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर सी एन भारती मुख्य सलाहकार राज्य कमेटी,जगतार सिंह प्रैस सचिव राज्य कमेटी,एवं अनिल सैनी आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे। सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान ओमप्रकाश विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में जिले के कुल 75 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम वर्तमान जिला सचिव ने सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व निवर्तमान कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह ने वित्त की रिपोर्ट प्रस्तुत की।दोनों रिपोर्ट को सदन में  प्रतिनिधियों से सुझाव एतराज आदि आमंत्रित किए गए ।

सम्मेलन के दूसरे सत्र में पिछली कमेटी से  सेवानिवृत्ति हुए साथियों को सम्मानित किया गया

सभी 6 ब्लॉकों पेहवा, थानेसर, बाबैन, शाहबाद, इस्माइलाबाद, लाडवा से एक-एक प्रतिनिधि ने दोनों रिपोर्ट पर अपने विचार रखें।सुझाव देते हुए दोनों रिपोर्ट का अपने-अपने खंड की ओर से समर्थन किया और दोनों रिपोर्ट पारित करवाई गईं।ध्वनि मत से सभी प्रतिनिधियों ने दोनों रिपोर्ट को पारित किया। सम्मेलन के दूसरे सत्र में पिछली कमेटी से  सेवानिवृत्ति हुए साथियों को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता सी एन भारती ने विस्तार से संगठन के इतिहास, इसके लक्ष्य उद्देश्य, उपलब्धियां, अध्यापक की भूमिका, पदाधिकारी की भूमिका, कार्य संस्कृति, वर्तमान दौर के खतरे, पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करवाने आदि मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रतिनिधियों से आहवान किया कि किसी भी संगठन की ताकत उसके पदाधिकारीयों की ताकत होती है।उन्होंने उपस्थित सभी को बताया कि 26 सितंबर को एनपीएस, यूपीएस के विरोध में तथा पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरे देश का कर्मचारी/अध्यापक विरोध प्रदर्शन करेगा आशा करते हैं कि कुरुक्षेत्र के अध्यापक भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। वीरेंद्र सिंह गढ़ी रोडान ने आए हुए प्रतिनिधियों व पर्यवेक्षक का धन्यवाद करते हुए अपनी पूरी कार्यकारिणी सहित इस्तीफा दिया।
सम्मेलन के दूसरे सत्र की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश ने की व संचालन जगतार सिंह ने किया। जिला कमेटी के 9 पदों के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली द्वारा सदन से नाम मांगे। सदन ने सर्वसम्मति से पुरी जिला कमेटी का निर्वाचन किया। जिसमें जिला प्रधान वीरेंद्र सिंह गड़ी रोडान, सचिव सुदर्शन कुमार कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह,जिला बरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती गुरमीत कौर,उप प्रधान नरेश कुमार,सह सचिव मनीष जिंदल, संगठन सचिव बिशन सिंह,प्रचार सचिव संजीव जिंदल, लेखा परीक्षक तरसेम सिंह, कार्यालय सचिव रामेश्वर दास, आमंत्रित सदस्य श्रीमती भतेरी भारती, महेंद्र सिंह, मुकेश गर्ग, सुनील दत्त एवं ईश्वर सिंह का निर्वाचन किया गया।अनिल सैनी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को  सांगठनिक शपथ दिलवाई। सभी प्रतिनिधियों के लिए चाय व दोपहर के भोजन की भी बहुत अच्छी व्यवस्था की।