(Kurukshetra News) बाबैन। निपुण हरियाणा मिशन के तहत एफ एल एन एंड फन विथ साइंस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक और स्कूलों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सम्पर्क फाउंडेशन के द्वारा 19 शिक्षकों ओर 5 मुख्य स्कूलों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन शिक्षकों खंड शिक्षा अधिकारी बाबैन संतोष चौहान के द्वारा मोमेंटो देकर समानित किया गया।

सम्पर्क फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर कर्मजीत सिंह, सुषमा, नेहा, अमरिंदर सिंह, अनिल एवं ब्लॉक रिसोर्स पर्सन निशा, भावना ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं स्कूल के मुखिया को बधाई दी एवं सम्पर्क फाउंडेशन के काम की शिक्षा के क्षेत्र में नई इनोवेशन देने ओर टीचर्ज के काम को आसान बनाने के लिए सम्पर्क फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta प्रीमियम होने के साथ मिड बजट और रेलेबिलिटी, देखें फीचर्स