Kurukshetra News : केयू के 10 कर्मचारियों को मिली अधीक्षक पद पर पदोन्नति,

0
154
10 KU employees got promotion to the post of Superintendent,

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 10 कर्मचारियों को अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने पदोन्नत अधीक्षकों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय हित में कार्य करने का आह्वान किया ।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान के उत्थान में गैर-शिक्षक कर्मचारियों की अहम् भूमिका होती है। इसलिए सभी कर्मचारियों को शैक्षणिक संस्थान को शिखर पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत व प्रयास करना चाहिए।

लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि बजटिड के उप-अधीक्षक सुनीता रानी, नीलम रानी, ललित, बलराम व आशा रानी को अधीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। वहीं एसएफएस के तहत् सहायक अशोक गौड़, राकेश कुमार, अरविन्द कुमार, दीपक शर्मा व राजीव आहूजा को अधीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

कुंटिया प्रधान राजवंत कौर ने कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा का कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करने के लिए के लिए आभार प्रकट किया। सभी पदोन्नत कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि वे अपना कार्य पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन के साथ करेंगे। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, कुलपति के ओएसडी डॉ. पवन रोहिल्ला, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर मौजूद रहे।