Kurukshetra News : सन्त समाज के नेतृत्व में निकली गई भव्य जलाभिषेक यात्रा

0
91
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में संत समाज के नेतृत्व में ब्रिजमण्डल जलाभिषेक यात्रा पिपली पैराकीट से निकली गई ! यह यात्रा स्थानेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई !  वहां पर हरिद्वार से आया गंगाजल का कलश स्थापित किया गया ! प्रचार प्रमुख राजेश अरोड़ा से मिली जानकारी अनुसार  यह जलाभिषेक यात्रा 22 जुलाई को नलहड़ मंदिर (ब्रिजमण्डल )मेवात के लिए निकली जाएगी ! श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित पवित्र गंगाजल कलश को सन्त समाज के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में भक्तजन 22 जुलाई को ले जाकर भगवान भोलेनाथ को स्नान कराया जाएगा, जो श्रवण माह में हर वर्ष पहले सोमवार को करवाया जाता है ! पैराकीट पिपली से आरंभ हुई  यात्रा संत समाज के नेतृत्व में निकली ,शहर के प्रमुख स्थानों पर फूलों की वर्षा व जलपान करवा कर इस जलाभीषेक यात्रा का स्वागत किया गया ! पूर्व चेयरपर्सन उमा सुधा दुवारा पिपली रोड पर व राकेश मेहता दुवारा मोहन नगर चौंक व अन्य प्रमुख स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया ! वही समाजसेवी कृष्ण बजाज व उनकी धर्मपत्नी ने श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य द्वार पर इस जलाभिषेक यात्रा का भव्य स्वागत किया व भोले नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ! संत समाज के प्रमुख लोगों में श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर से मुख्य महंत श्री बंसी पूरी जी, महंत राजिंदर पूरी जी,महंत लक्ष्मी पुरी जी, महंत रंगनाथपुरी जी,  ,नंगली वाली कुटिया से महंत दिव्यानंद जी,स्वामी गुरुदेवनन्द जी,महंत विशाल दास,महंत रामावतार जी,महंत इंद्र गिरी जी,सन्त हरिओम दस परिवर्जक जी,सन्त सुनील दस,निर्मल अखाड़ा से सन्त गुरु भक्त सिंह,महंत महेश मुनि , सन्त महिला स्नेह दस जी व अन्य विभिन्न संत समाज के लोग जिनके नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई उपस्थित थे ! महंत बंसी पूरी जी ने अधिक से अधिक लोगो को 22 जुलाई की ब्रिजमण्डल यात्रा में जाने का आह्वान किया, साथ ही सभी हिन्दू संगठनों का इस पवित्र कार्य के लिए व सनातन धर्म को जागृत रखने के लिए धन्यवाद किया ! सभी  हिंदू संगठनों के लोगो दुवारा इस जलाभिषेक यात्रा में हर हर महादेव, जय भोलेनाथ व जय श्रीराम के गगनभेदी नारो को लगा कर वातावरण भक्तिमय कर दिया !  आज की इस यात्रा में प्रेम नरायन अवस्थी,राकेश मेहता, विकास बिश्नोई,सुरेश जोशी,अजय गुप्ता ,राजेश अरोड़ा,अतुल शास्त्री,राजिंदर सैनी,ललित चावला, सुल्तान नेत्रदानी, योगेश दत्ता, रोहतास सैनी,जितेंद्र जांगड़ा,सुदेश पाल बिट्टू,दर्शन गुलाटी,भारत बंसल,विवेक शर्मा,सतीश राणा, जितेंद्र,संदीप चित्रकूट धाम वाले, बाबू राम शुक्ल,नागेंद्र सीकरी,शुभम ,राजेश बंसल,अर्जुन पासवान,जितेंद्र,पवन धीमान,बाबू राम शुक्ला, सुशील शर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे