द्वारा कारगिल के शहीद संजीव ङ्क्षसह के बलिदान दिवस पर गण्यमान्य लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित
बाबैन, 6 जुलाई (राजेश कुमार) : सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि जो कौमें व राष्ट्र, देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को भूल जाते हैं उनका अस्तित्व भी जल्दी ही समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजाद देश में खुली हवा की सांसे ले रहें हैं वह हमें अनेक राष्ट्र भक्तों के बलिदानों के उपरांत ही हासिल हुई थी जिनको हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आओं हम सब मिल कर ऐसे सभी राष्ट्र भक्तों को दिल से नमन करे और उनके परिवारों को सहारा दे जिन्होंने बिना किसी लालच के नि:स्वार्थ भाव से अपना जीवन ही राष्ट्र के लिए न्योछावर कर दिया है।
धुम्मन ङ्क्षसह किरमच शनिवार को गांव कौला पुर में रणजीत ङ्क्षसह के इकलौते पुत्र कारगिल के शहीद संजीव ङ्क्षसह की 25वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहीद संजीव ङ्क्षसह की प्रतिमा पर पुष्पाजलि अर्पित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरुग्रंथ साहब के पाठ का भोग डाला गया व अरदास की गई जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर आए रागी एंव ढ़ाढी जत्थों द्वारा गुरबाणी का गुणगान किया गया। शहीद संजीव सिंह के बलिदान दिवस पर उसके पिता रणजीत सिंह व माता पार्वती द्वारा स्कूलों के अनेक होनहार बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह, नायब ङ्क्षसह पटाकमाजरा, सरपंच प्रतिनिधि बलजिन्द्र सिंह, हरमेश ङ्क्षसह, गुरनाम सिंह मंगौली, सुभाष कसीथल, सतबीर सिंह मंगौली, ज्ञान ङ्क्षसह नम्बरदार, निर्मल कौला पुर, धर्मी कड़ामी, नायब इशरहेड़ी, गरजा कश्यप, सतप्रकाश सैनी, ईश्वर कौशिक, देश राज शर्मा, कली राम मथाना के अलावा अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्तों का बलिदान कभी भी व्यर्थ नही जाता बल्कि ऐसे लोग मरते नही बल्कि हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। इस अवसर पर विशाल लंगर का भी आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…