ग्राम पंचायत ने प्लांट के लिए उपलब्ध करवाई है ढाई एकड़ जमीन, प्लांट पर खर्च होगा करीब 30 करोड़ 16 लाख का बजट, प्लांट के लगने से सरस्वती नदी में गिरने वाले गंदे पानी से मिलेगी निजात
कुरुक्षेत्र 10 जुलाई शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा के विशेष प्रयासों से सरस्वती नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव खेड़ी मारकंडा में 8.50 एमएलडी क्षमता वाला नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। इस कार्य पर 30 करोड़ 16 लाख 65 हजार रुपए की राशि खर्च होगी। ग्राम पंचायत द्वारा इस प्लांट को लगाने के लिए ढाई एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। यह प्लांट नि:संदेह जनता के लिए हितकारी साबित होगा और एनजीटी बोर्ड की हिदायतों की अनुपालना के अनुरूप बनेगा।
जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा के विशेष प्रयासों से इस कार्य के लिए विभाग द्वारा रूपरेखा तैयार करते हुए मुख्यालय को एसटीपी लगाने के लिए पत्राचार किया गया है। इस प्लांट के लगने से सरस्वती नदी में जो गंदा पानी जाता था, वह भी नहीं जा सकेगा और सरस्वती नदी प्रदूषित भी नहीं होगी। विभाग द्वारा नए प्लांट के लिए 30 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। तकनीकी अप्रूवल अभी बाकी है। कार्य से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करके इस प्लांट को लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरकातारी रोड पर 25 एमएलटी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग का 15 एमएलटी की क्षमता वाला एसटीपी कार्य कर रहा है।
यहां बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती नदी को होली रिवर घोषित किया हुआ और उसके तहत सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड द्वारा इसके सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शहर व अन्य क्षेत्रों में पानी निकासी बेहतर तरीके से हो, उसके अनुरूप जन स्वास्थ्य विभाग व एचएसवीपी द्वारा क्रियान्वित प्लांट कार्य कर रहे है। समय के अनुरुप व शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की संख्या को देखते हुए नए प्लांट को लगाया जाना आवश्यक है। इसी के तहत विभाग द्वारा खेड़ी मारकंडा में नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम किया जाएगा। स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि यह प्लांट निसंदेह लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और इस प्लांट के लगने से सरस्वती नदी भी स्वच्छ और सुंदर रहेगी। यह प्लांट पूरी तहर से एनजीटी के नियमों के अनुरूप ही होगा। उन्होंने इस प्लांट के लिए खेड़ी मारकंडा की ग्राम पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर आभार भी व्यक्त किया।