
स्ट्रीट लाइटों और साइन बोर्डों को दुरूस्त करने की मांग की
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर खराब लाइटों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में सांसद नवीन जिंदल ने प्रॉपर लाइटिंग और इंडिकेटर नहीं होने पर चिंता जताई है।
पुअर विजिबिलिटी और डायरेक्शन इंडिकेटर की कमी के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानियों का मुद्दा भी पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा गया है। सांसद जिंदल ने राजमार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों, साइनेज की मरम्मत और स्थापना के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है।
पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड पर एग्जिट के पास लाइटिंग और दिशा-सूचक चिह्नों का अभाव
जिंदल ने अपने पत्र में लिखा है कि एनएच 152-डी पर विभिन्न स्थानों पर मौजूद स्ट्रीट लाइटें खराब हो रही हैं। इसकी मरम्मत करने और जहां आवश्यक हो, वहां नई लाइटें लगाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में मुर्तजापुर एग्जिट के पास पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड, साथ ही गंगहेड़ी से नारनौल तक एंट्री प्वाइंट पर प्रॉपर लाइटिंग और दिशा-सूचक चिह्नों का अभाव है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस के नेता दिल्ली तलब, नेता प्रतिपक्ष पर हो सकता है फैसला