Kurukshetra Lok Sabha: सांसद बनते ही जनहित के सभी कार्य करवाए जाएंगे पूरे : पाला राम

0
173
जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जेजेपी प्रत्याशी पाला राम सैनी।
जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जेजेपी प्रत्याशी पाला राम सैनी।

Aaj Samaj (आज समाज),Kurukshetra Lok Sabha,मनोज वर्मा, कैथल: जननायक जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवार पाला राम सैनी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वे कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्येक विधानसभाओं में गांव-गांव और शहर-शहर जाकर वोट की अपील करने के साथ-साथ अनेक ग्रामीणों के साथ चाय पर चर्चा भी कर रहे हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने पिहोवा व लाडवा हल्के में अपना चुनाव प्रचार चलाया। पाला राम सैनी ने कार्यक्रमों के दौरान गांव गंगहेड़ी, लोटनी, जलबेहड़ा, नेसी, शेरगढ़, थांदडो, ईन्बाद, ठसका, रोहटी में ग्रामीणों का भारी समर्थन मिला।

सभी गांवो में 36 बिरादरी की ओर से जोरदार स्वागत करते हुए पाला राम सैनी को समर्थन देने का वायदा किया गया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पाला राम सैनी ने कहा कि जिस प्रकार से जनता उन्हें आशीर्वाद दे रही है तो उनका भी कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की जनता से वादा है कि सांसद बनते ही जनहित के सभी कार्य करवाए जाएंगे। लोगों को करप्शन और क्राइम से छुटकारा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके इस नि:स्वार्थ समर्थन व समर्पण पर वे जीवन का एक-एक क्षण अर्पण करने का काम करेंगे। पाला राम सैनी ने आमजन से 25 मई को बैलट नम्बर 4 के सामने चाबी वाला निशान पर बटन दबाकर जेजेपी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

सभी ग्रामीणों ने उनके आह्वान को स्वीकार करते हुए तन मन धन से सहयोग व आशीर्वाद देने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने हल्का लाडवा के गांव बीर, टाटकी, टाटका, दबखेड़ी, सुल्तानपुर, सुनारिया, कालवा आदि गांवो का भी दौरा किया और लोगों से वोट की अपील की। पाला राम ने कहा कि साढ़े 4 साल गठबंधन सरकार में रहते हुए जेजेपी पार्टी के युवा नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अनेक कार्य किए हैं और उन्होंने भी पिछले 10 वर्षों से जनसेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए अबकी बार जनता उन्हें आशीर्वाद देगी ऐस उन्हें विश्वास है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर कैथल जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, कुलदीप मुल्तानी, अनिल चौधरी, सेवा सिंह बालू, मा. प्रेम ग्योंग, चंद्रभान दयोरा, चौ. माया राम, राजू पाई, हरपाल विर्क, रत्न सिंह चंदाना, विक्रम म्योली, दर्पण मित्तल, बलबीर सैनी, अशोक हरिगढ़, बिट्टू सीवन, कृष्ण बाजीगर सरपंच, बलजीत मोर,जयवीर ढांडा, राजेश राणा, अवतार सीड़ा चीका, संदीप धारीवाल ब्लॉक समिति सदस्य व हल्का प्रधान युवा, सतीश शर्मा चंदाना, शलेन्द्र सैनी, हल्का कलायत प्रधान, पंचायती राज प्रकोष्ठ, सतबीर मलिक जाखौली, राजेश सजूमा, कुलदीप सीवन, मनप्रीत राजौंद आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: