Kurukshetera News : सृजन के कलाकारों ने “गीतों भरी शाम राष्ट्र के नाम” द्वारा देश भक्ति गीतों से समां बांधा

0
117
सृजन के कलाकारों ने "गीतों भरी शाम राष्ट्र के नाम" द्वारा देश भक्ति गीतों से समां बांधा
सृजन के कलाकारों ने "गीतों भरी शाम राष्ट्र के नाम" द्वारा देश भक्ति गीतों से समां बांधा

(Kurukshetera News) कुरूक्षेत्र। ‘सृजन’ एवं जिला परिषद कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में देश भक्ति गीतों पर आधारित संगीत का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सृजन के निदेशक डॉ. योगेश्‍वर जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उन देशभक्त क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित था जिन्होंने अपने बलिदान देकर देश को स्वतंत्रता दिलाई। लगभग 3 घंटे से भी अधिक समय तक चले इस कार्यक्रम का दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद लिया। शालिनी शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया जिनकी मंच संचालन प्रतिभा की सभी दर्शकों ने भरपूर सराहना की।

मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नेहा सिंह 

इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने मुक्तकण्ठ से सृजन के सभी कलाकारों विशेष रूप से निदेशक डॉ. योगेश्‍वर जोशी की लाजवाब गायकी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष जिला परिषद कुरुक्षेत्र की चेयरपर्सन माननीया कंवलजीत कौर ने अपने संबोधन में डॉ. योगेश्‍वर जोशी की देखरेख में ‘सृजन’ संस्था की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की और भविष्य में सृजन के कार्यक्रमों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम को आयोजित करने की पूरी व्यवस्था जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, एच.सी.एस. द्वारा की गई और उन्‍होंने प्रतिभागियों की गायकी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रम को पुन: आयोजित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : वर्ष 2012 में बने नियम को लागू करने के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स