(Kurukshera News) पिहोवा। पूर्व खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जन भावनाओं के अनुरूप प्रत्येक वर्ग के लाभकारी बजट पेश किया है। बजट में किसान, महिला, कर्मचारी, युवा, खिलाड़ी सभी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांच विश्वविद्यालय में नए खेल उत्कृष्टता केंद्र खोले जाने से खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा।

प्रदेश के पांच विश्वविद्यालय में नए खेल उत्कृष्टता केंद्र खोले जाने से खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा : सरदार संदीप सिंह

इसके अलावा मिशन ओलंपिक विजयी भव योजना के तहत 20 करोड रुपए का प्रावधान खिलाड़ियों को लक्ष्य की प्राप्ति में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएगा। संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने, पदक विजेता खिलाड़ियों को गृह जिले में अकादमी खोलने के लिए 5 करोड रुपए तक का लोनअत्यधिक अवसरंचना वाले कौशल केंद्र और खेलो हरियाणा एप की लॉन्चिंग सहित सभी योजनाएं सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की तर्ज पर मुख्यमंत्री नायब सैनी भी लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ

यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स