Kurukshetra News : अब श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में द्वैपायन चक्रताल पर स्थापित होगा 51 फुट ऊंचा “मां” शब्द का विराट स्वरूप, 4 को सीएम करेंगे भूमिपूजन

0
181
अब श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में द्वैपायन चक्रताल पर स्थापित होगा 51 फुट ऊंचा "मां" शब्द का विराट स्वरूप, 4 को सीएम करेंगे भूमिपूजन
अब श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में द्वैपायन चक्रताल पर स्थापित होगा 51 फुट ऊंचा "मां" शब्द का विराट स्वरूप, 4 को सीएम करेंगे भूमिपूजन

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। मां सती के 52 महान शक्तिपीठों में शोभायमान हरियाणा के एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर झांसा रोड कुरूक्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन पर सेवा संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मातृ शक्ति को नमन करते हुए श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थापित तालाब जिसे द्वैपायन चक्रताल के नाम से संबोधित किया जाता है, इसी द्वैपायन चक्रताल पर भौतिक जगत के सर्वोत्तम शब्द व आदरणीय भाव महागौरवशाली “मां” शब्द के 51 फुट ऊंचे विराट व अद्भुत स्वरूप की नींव रखी जाएगी।

भूमि पूजन व हवन यज्ञ कार्यक्रम

श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर के पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि नव वर्ष के पहले शनिवार यानि 4 जनवरी को सुबह 11 बजे श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थित इस “महागौरव स्थल” पर भूमि पूजन व हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे, वहीं पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा वशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में फरीदाबाद के विजय सहगल भाग लेंगे। इन सभी अतिथियों व हजारों माता रानी के भक्तों की मौजूदगी में “मां” शब्द के 51 फुट विराट व अद्भुत स्वरूप की नींव रखी जाएगी। इस दिन हजारों की संख्या में मौजूद सभी भक्त हवन यज्ञ में भी आहुति डालेंगे और भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

मंदिर के पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने 4 जनवरी को मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी धर्मप्रेमियों से भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष