kurti design for office : ऑफिस के लिए चाहिए बेस्ट ऑउटफिट तो ये आपके लिए है

0
78
kurti design for office

kurti design for office: कुर्ती ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट आउटफिट है। इस तरह की आउटफिट में जहां आप स्टाइलिश नजर आती हैं तो वहीं कंफर्टेबल भी रहती हैं। वहीं अगर आप ऑफिस में न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की डोरी वाली कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस आर्टिकल में हम आपको डोरी वाली कुर्ती के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं जिन्हें आप ऑफिस में भी वियर कर सकती हैं।

पेस्टल कुर्ती

यह डोरी वाली कुर्ती आप ऑफिस में किसी पार्टी या किसी खास फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट कॉटन फैब्रिक में है और पेस्टल कलर में है। इस तरह के आउटफिट आपको रॉयल लुक देगा और इस आउटफिट की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं ।

इस आउटफिट के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स या जूती वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में चेन टाइप नेकलेस पहन सकती हैं।

डबल लेयर कुर्ती

ऑफिस में किसी खास इवेंट में आप इस तरह का डबल लेयर कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ती डबल लेयर में है और कॉटन और रेयान फैब्रिक में है। वहीं इस तरह की कुर्ती में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और ये आउटफिट आप 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप चोकर या फिर सिंपल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप मोजरी वियर कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क कुर्ती

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह की कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। इस कुर्ती में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है और इस तरह की कुर्ती को आप जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आप बाजार से ले सकती हैं साथ हो ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 1500 तक की कीमत में खरीद सकती है।

इस तरह कुर्ती में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप ज्वेलरी में झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में हील्स वियर कर सकती हैं।