Kurkushetra News : लाडवा सीएम सीटी बनने से अब लाडवा हल्के में होंगे विकास कार्य तेज : नैब पटाकमाजरा

0
134
With the formation of Ladwa CM CT, development work will speed up in Ladwa Halke NAB Patakamajra
नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए भाजपा नेता नैब पटाकमाजरा

(Kurkushetra News) बाबैन। भाजपा हाईकमान द्वारा नायब सैनी को लगातार दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर लाडवा हल्के के लोगों में खुशी की लहर है। नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने से लाडवा को अब सीएम सिटी का दर्जा मिल गया है और अब लाडवा हल्के में विकास कार्य भी तेज हो जाऐंगे।

नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने से लाडवा के लोगों का भी मान बढ़ा है जिसको लेकर पूरे हल्के में खुशी का माहौल है और लोगों ने जगह-जगह लड्डू बांटकर व पटाखे चलाकर अपनी खुशी का भी इजहार किया।उपरोक्त शब्द भाजपा नेता नैब सिंह पटाकमाजरा ने अपने कार्यालय पर लड्डू बांटने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहेउन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश की विकास तेज गति से होगा और लोगों के लिए जनकल्याण कार्यों की झड़ी लगेगी।