Kurkushetra News : संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

0
154
The winning children of Sanjay Gandhi Omprakash Garg Memorial Public School were awarded
प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाले विजेता बच्चे।

(Kurkushetra News) बाबैन। कुरुक्षेत्र पैनोरमा और साइंस सेंटर की 24वीं सालगिरह के अवसर पर फैंसी ड्रेस और जूनियर साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन के बच्चों ने भी भाग लिया। इस जूनियर साइंस क्विज प्रतियोगिता में केशव, गर्वित, विनी, गुरुनूर और समर ने पुरस्कार प्राप्त किया और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अमृता और चाहत ने द्वितीय पुरस्कार और प्रबलिन और भवनीत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधान पवन गर्ग ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे हमेशा पैनोरमा की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं और वहां के स्थानीय स्कूलों के बच्चों से मुकाबला करते हैं और पुरस्कार जीतते हैं।

Kurkushetra News : नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव

  • TAGS
  • No tags found for this post.