Kurkushetra News : शहर की मुख्य सड़कों की खस्ताहालत से शहरवासी परेशान…

0
94
  • आयुष यूनिवर्सिटी के सामने वाली सड़क और जिंदल सिटी की ओर जाने वाली सड़क का भी निर्माण कार्य रुकादोनों
  • सड़कों पर प्रतिदिन हजारों वाहन चालकों का होता है आवागमन
  • अधिकारी बोले, जल्द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की शहर की कई मुख्य सड़कों के निर्माण कार्य के रूकने से शहर वासी खासे परेशान है। इनमें एक सड़क आयुष यूनिवर्सिटी से विजडम वर्ल्ड स्कूल की सीनियर विंग से आगे तक जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य रुक जाने से लोग काफी परेशान है। इस सड़क पर आयुष विश्वविद्यालय और हॉस्पिटल होने के साथ-साथ विजडम वर्ल्ड स्कूल सीनियर विंग और जूनियर विंग भी मौजूद है इसी मुख्य मार्ग पर पॉलीक्लिनिक और सीआईए ब्रांच की दोनों शाखाएं भी मौजूद हैं। ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन चालकों, मरीजों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आवागमन रहता है। इन सभी लोगों को इस सड़क पर पड़ी इस मिट्टी से काफी परेशानी हो रही है।

लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण जल्द करवाया जाए

अस्पताल आने वाले मरीजों और आयुष विश्वविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि इस सड़क पर मिट्टी पड़ी होने और सड़क का निर्माण कार्य रुकने के कारण दमा और अस्थमा के मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से सारा दिन मिट्टी उड़ने के कारण जहां सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है वहीं वाहन चालकों और पैदल जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण जल्द करवाया जाए।

इसी प्रकार दूसरी मुख्य सड़क लोटस सिटी के आगे से जिंदल सिटी उमरी की ओर जा रही है। पावरग्रिड के ठीक सामने से लेकर जी जिंदल सिटी के सामने तक की इस मुख्य सड़क का हाल काफी खराब है। इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क का निर्माण कार्य भी जोरों शोरों से आरम्भ हुआ था परंतु पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य रुका होने के कारण लोगों को इस सड़क पर भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये सड़क भी पावरग्रिड, वायुसेना चौंक, जिंदल सिटी, सेक्टर 3, सेक्टर 30 उमरी आदि क्षेत्रों को जोड़ने का काम करती है। ऐसे में आप इस सड़क की भी इंपॉर्टेंस का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सड़क का जल्द निर्माण होना कितना जरूरी है।

अगस्त माह में शुरू हुआ था काम

यहां आपको बता दें कि इसी वर्ष अगस्त महीने में कुरुक्षेत्र के कई सेक्टर वासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सेक्टरों की पांच मुख्य सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। इनमें फ़ीनिक्स चौक से सर्किट हाउस के सामने पंचनंद चौंक तक की सड़क, आयुष विश्विद्यालय से विजडम स्कूल वाली सड़क, पावरग्रिड से जिंदल सिटी की ओर जाने वाली सड़क, महिला थाने के सामने वाली सड़क, सेक्टर 4,8 के डिवाइडर वाली सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करने रूपी सौगातें देने का काम किया था। परंतु पिछले।कुछ दिनों से निर्माण कार्य में आ रही रुकावट से लोग परेशान हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

जब इन सड़कों के निर्माण कार्य में आई रुकावट को लेकर कुरुक्षेत्र जिले के डीएमसी पंकज सेतिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इन दोनों मुख्य सड़कों के निर्माण कार्य में आई रुकावट के कारणों को लेकर कहा कि आयुष यूनिवर्सिटी के सामने वाली सड़क पर सीवर का काम पेंडिंग था, जिसे अब हुड्डा विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार पावरग्रिड से जिंदल सिटी की ओर जाने वाली सड़क के एक हिस्सा मेंटनेंस पीरियड में आता है, वहीं दूसरे हिस्से का एस्टीमेट आने वाले है। जल्द ही इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : पहले राउंड की सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी सफलतापूर्वक हुई संपन्न