(Kurkushetra News) बाबैन। बाबैन अनाजमंडी में गेहूं के कट्टों का उठान धीमी गति होने के कारण आढ़ती व किसान बेहद परेशान हैं। गेंहू के उठान की समस्या के कारण आढ़तियों व किसानों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। आढतियों का कहना है कि सरकार द्वारा गेंहू का उठान धीमी गति होने के कारण बाबैन अनाज मंडी में किसानों को गेंहू उतारने की समस्या आ गई है। किसानों व व्यापारियों तरसेम सिंह, लाभ सिंह, राजेश कुमार, बाबा गुरचरण सिंह, बब्बू भगवानपुर का कहना है कि गेंहू का उठान धीमी गति होने के कारण मंडी में गेहूं के कट्टों के अंबार लग गए है ओर किसानों के लिए गेहूं को उतारने के लिए जगह की समस्या पैदा हो रही है।

आढतियों ने सरकार से मांग कि है कि गेहूं के कट्टों का उठान किया जाए और सही तरीके से गेंहू की खरीद शुरू हो। बता दें की अभी तक बाबैन अनाज मंडी में लगभग दो लाख क्विटंल गेंहू की आवक हो चुकी है लेकिन मंडी से अभी तक 80 हजार क्विटंल गेंहू का उठान हुआ है।

क्या कहते है मार्किट कमेटी सचिव?

जब इस बारे में मार्किट कमेटी सचिव गुरमीत सैनी से बात की गई तो गेंहू के उठान में आज से तेजी आई है और जल्द ही मंडी से गेंहू का उठाया जाएगा।

Kurukshetra News : किसानों से की बातचीत, उनके दुःख को किया सांझा, सरकार से हर संभव सहायता दिलवाने का दिया आश्वासन