Kurkushetra News : लाडवा में चिट्टा नशा के खिलाफ की जबरदस्त करवाई।

0
97
Strong action was taken against chitta addiction in Ladwa
  • सरकार का उद्देश्य हरियाणा को बनाना है नशा मुक्त
  • स्मैक मिलने पर एक को किया गिरफ्तार

(Kurkushetra News) लाडवा। लाडवा में बढ़ रहे नशा के कारोबार को लेकर आज पुलिस विभाग द्वारा डीएसपी रणधीर सिंह व थाना प्रभारी लाडवा इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की अगुवाई में सी आई ए 1, सी आई ए 2, ए एन सी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह व स्पेशल डॉग स्क्वॉड ने शहर के भिन्न-भिन्न संदिग्ध इलाकों में भारी संख्या में पुलिस कर्मचारियों ने रेड मारी और एक व्यक्ति को नशा पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत दिवस लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लगाए गए खुला दरबार में लाडवा में बिक रहे अवैध सफेद नशा बारे शिकायतें की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

थाना प्रभारी लाडवा कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग को अवैध चिट्टा नशा के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज शनिवार सांय काल को डीएसपी लाडवा रणधीर सिंह व थाना प्रभारी लाडवा इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के अगुवाई में शहर के भिन्न-भिन्न संदिग्ध इलाकों व घरों में जबरदस्त छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापामारी में सी आई ए 1 इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, सीआईए 2 के इंस्पेक्टर मोहनलाल, ए एन सी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह व डॉग्स स्क्वाड सहित 40 पुलिस कर्मियों की 8 टीम बनाई गई थी।

शे के खिलाफ यह सर्च अभियान पूरे हरियाणा में चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा

उन्होंने बताया कि इस छापामारी में वार्ड नंबर 10 के नीरज पुत्र हुकुमचंद को अवैध स्मैक मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के खिलाफ यह सर्च अभियान पूरे हरियाणा में चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। इस पूरी कार्रवाई से लोगों में विश्वास की उम्मीद जगी है । वहीं उन्होंने सी एम नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। इस कार्रवाई से लगने लगा है कि लाडवा अब वाकई सीएम सिटी बन गया है।

यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : भारत विकास परिषद् द्वारा गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर प्रतियोगिताए आयोजित