Kurkushetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर रामगढ़िया समाज ने की बैठक, किसी एक उम्मीदवार को समर्थन देने की बात का किया खंडन

0
131
Statistics society held a meeting regarding HSGMC elections, said to support any one candidate.

(Kurkushetra News) कुरूक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को होने जा रहे हैं। इस चुनाव को लेकर हरियाणा की सिख संगत चुनावी माहौल में रंग चुकी है। सिख समाज के उम्मीदवारों द्वारा लगातार चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है। वहीं कुरुक्षेत्र के गांधीनगर में रामगढ़िया समाज ने एक बैठक की। इस बैठक के दौरान समाज में कई लोगों ने कहा कि अभी उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में उतरे उम्मीदवारों में से किसी भी उम्मीदवार को भी अपना समर्थन नहीं दिया है।

आगामी एक दो दिनों में रामगढ़िया समाज द्वारा बैठक की जाएगी और समर्थन किसको देना है उसको लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर समाज के कुछ लोगों ने किसी को अपना समर्थन दिया है तो उन्होंने अपने निजी तौर पर समर्थन दिया होगा। लेकिन पूरे समाज ने किसी को भी अभी समर्थन नहीं दिया है।

आधिकारिक अधिकार सभा के संस्थापक सदस्यों के पास हैं

रामगढ़िया समाज की बैठक में मौजूद जत्थेदार महेंद्र सिंह, परमजीत सिंह सग्गू, दीप सिंह, हरविंदर पाल सिंह, गुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमीर सिंह, जितेंद्र सिंह शंटी, लाडी गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, जगतप्रीत सिंह, हरविंदर पाल सिंह आदि ने बताया कि रामगढ़िया सभा का इस समय कोई आधिकारिक प्रधान नहीं है। आधिकारिक अधिकार सभा के संस्थापक सदस्यों के पास हैं।

सभा के 12 संस्थापक सदस्यों में से 9 की मौत हो चुकी है। ऐसे में बीते दिनों एक उम्मीदवार की ओर से यह दावा किया गया कि पूरी रामगढ़िया सभा ने उस एक उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया है। यह दवा सही नहीं है। क्योंकि समाज के चंद लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से किसी को समर्थन देने के निर्णय को पूरी सभा का समर्थन नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि जल्द ही रामगढ़िया समाज की बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक में रामगढ़िया समाज के लोग सर्व सम्मति से फैसला लेंगे कि इस चुनाव में उतरे किस उम्मीदवार को समर्थन करना है।

Ladwa News : सात दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ समापन