(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) द्वारा रविवार को खेड़ी ब्राह्मण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित ऊषा सिलाई-कढ़ाई सेंटर में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को अपनी को स्पॉन्सर डाबर के सहयोग से इम्यूनिटी बूस्टर किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऊषा सिलाई-कढ़ाई सेंटर की प्रशिक्षण विशेषज्ञ सुनीता मुख्यातिथि रही।
उन्होंने सेवा ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और कहा कि सेवा ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के साथ महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष योगदान दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने कहा कि समस्त प्रांत में महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिलाओं को सम्मानित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर, समानता, सम्मान के अधिकार बोध व अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अनुभव करवाया जा सके।
कुरुक्षेत्र के भी विभिन्न गांवों व शहर कस्बों में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। खंड कोआर्डिनेटर राजेश सैन बताया कि संस्था द्वारा स्कूली छात्रों, वृद्धाश्रम, स्लम एरिया के लोगों, आशा वर्कर्स, स्वास्थ्य, सफाई कर्मी व खिलाड़ियों आदि के लिए 1400 से अधिक सम्मान समारोह आयोजित कर करीब छह लाख से ज्यादा लोगों को अपनी सह प्रायोजक डाबर इंडिया के सौजन्य से बूस्टर किट वितरित की जा चुकी है।
जिला मीडिया प्रभारी विजय पंघाल ने बताया कि सिडबी उषा इंटरनेशनल के सहयोग से संस्था द्वारा 110 सिलाई केंद्रों की स्थापना कर हजारों महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। योगेश गर्ग ने बताया कि संस्था ने कोरोना काल के संकट काल की भांति ही सेवा योजना का क्रम निरंतर जारी रखते हुए कन्याओं, विधवाओं, सफाई कर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा स्वयं सहायता समूहों को एलोवेरा जूस, शैंपू ,शहद, ग्लूकोज, पेस्ट, आयुष 64, हेयर ऑयल, नारियल तेल आदि स्वास्थ्यवर्धक एवं दैनिक जीवनोपयोगी विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरित का प्रयास जारी रखा है। इस अवसर पर सुनैना, साक्षी, मंजू, मीनू, सपना, पिंकी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :Kurkushetra News : बी.आर. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हैप्पी क्लासरूम विषय पर कार्यशाला आयोजित