Kurkushetra News : श्रद्धाभाव व उत्साह से मनाया जाएगा श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव: कवलजीत सिंह अजराना

0
103
Prakash Utsav of Shri Guru Nanak Dev Ji Maharaj will be celebrated with devotion and enthusiasm Kawaljit Singh Ajrana
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना जानकारी देते हुए।
  • गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली में श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ आज, 14 को सजाया जाएगा महान नगर कीर्तन

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाश उत्सव 13 से 15 नवंबर तक बड़े ही श्रद्धाभाव एवं उत्साह के साथ धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली किरमिच रोड तथा ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में मनाया जाएगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने इस समागम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह जानकारी संस्था के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने दी।

उन्होंने बताया कि समागम को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली में 13 नवंबर को सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का अखंड पाठ का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर संस्था की कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर सहित शहर की अलग-अलग धार्मिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगें।

उन्होंने बताया कि १५ नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में कीर्तन समागम होगा। इससे पहले 14 नवंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया और पंज प्यारों की अगुवाई में महान नगर कीर्तन सजाया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली से शुरु होने वाले इस महान नगर कीर्तन में जिला भर से भारी गिनती में संगत शिरकत करेंगी।

यह नगर कीर्तन किरमिच रोड, चनारथल रोड, ढिल्लो कालोनी, अकाश नर्सरी, गोबिंदगढ़, सलारपुर रोड, रेलवे रोड, कुटिया वाली गली, गुलजारी लाल नंदा मार्ग, अंबेडकर चौक, छोटा बाजार, सिकरी चौक, शास्त्री मार्किट, बिड़ला मंदिर चौक से होते हुए गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में देरसायं संपन्न होगा।

प्रवक्ता के मुताबिक 15 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में धार्मिक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें भाई तरसेम सिंह का ढाडी जत्था, भाई सुखजीत सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, भाई मलिंदर सिंह हजूरी रागी, भाई बेअंत सिंह हैड ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई हरकरण सिंह ग्रंथी, भाई जगसीर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई सूबा सिंह हजूरी रागी, कथावाचक भाई गुरदास सिंह संगत को गुरबाणी व सिख इतिहास से जोड़ेंगें। इसके साथ ही 15 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही सातवीं में अमृत संचार करवाया जाएगा, जिसमें प्राणी अमृतपान कर गुरसिख सजेंगें।

यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : डॉ. कुलदीप सिंह आर्य ने संभाला कुवि के धरोहर हरियाणा संग्रहालय के क्यूरेटर का कार्यभार