Kurkushetra News : नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव

0
149
Nitin Goyal became the Principal and Rajendra Singhal became the General Secretary of Agrasen Public School
नवनिर्वाचित प्रधान नितिन गोयल

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी के नामचीन अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर-13 (दी महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सोसाइटी रजि.) के कार्यकारिणी के चुनाव आगामी दो वर्षों के लिए संपन्न हो गए हुए। इन चुनावों में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के उद्योगपति नितिन गोयल को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का प्रधान निर्विरोध चुना गया।

उद्योगपति ईश्वर चंद सिंगला को उप प्रधान, प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंदर सिंघल को महासचिव, उद्योगपति रमेश बंसल को सहसचिव, उद्योगपति राजेश अग्रवाल को प्रबंधक, व्यवसाई प्रवेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, समाजसेवी माणिक गोयल को पी. आर. ओ. एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. के. सी अग्रवाल, डॉ आर. एन. बंसल एवं संजय गोयल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। प्रधान नितिन गोयल ने बताया कार्यकारणी समाज हित में पहले की तरह काम करेगी। सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वो पूरी निष्ठा से काम करेंगे। स्कूल मैनेजमेंट में के चुनावो में में इन रोशन लाल गुप्ता, रविंदर कुमार अग्रवाल तथा अमित गोयल भी उपस्थित थे। चुनाव सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

Rewari News : प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में होनहार सम्मानित