Kurkushetra News : एनसीसी विद्यार्थी जीवन में अनुशासन लाती है : हरप्रीत सिंह

0
156
NCC brings discipline in student life Harpreet Singh
आदर्श स्कूल बरगट में हरियाणा बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह को सम्मानित करते हुए सोहन लाल सैनी।

(Kurkushetra News) बाबैन। आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जाटान में एनसीसी की 10वीं हरियाणा बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह ने अपनी टीम सहित स्कूल का दौरा किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सोहनलाल सैनी व प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने उपस्थित अतिथिगणों का औपचारिक स्वागत किया। अतिथि गणों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट करके किया गया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह ने बटालियन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियां व्यवस्थित संचालन और उपलब्धियां पर प्रसन्नता व्यक्त की और बटालियन के सभी अधिकारियों और कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक उर्मिला सैनी वह प्रधानाचार्य द्वारा करनाल हरप्रीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर उन्होंने एनसीसी से जुड़ी सुविधाओं का निरीक्षण किया और कैडेट्स को भी संबोधित किया। उन्होंने कैडेटस से अनौपचारिक मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने स्कूल की कार्य प्रणाली की सराहना की और भविष्य के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी विद्यार्थी जीवन में अनुशासन लाती है। अपने व्यक्तय में स्कूल प्रबंधक सोहनलाल सैनी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया साथ ही कैडेट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने और अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहने की बात की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनीता हांडा, सहसंचालिका रूबी दलाल, एनसीसी कोच अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।

Kurkushetra News : संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत