Kurkushetra News : सांसद नवीन जिंदल मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं स्वास्थ्य लाभ

0
7
health benefits to people through mobile medical unit.

(Kurkushetra News) बाबैन। सांसद नवीन जिंदल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन मोबाइल मेडिकल युनिट चलवा रखी हैं। इस योजना के अंतर्गत ये मोबाइल मेडिकल युनिट पूरे क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही हैं।

इसी कड़ी में मोबाइल मेडिकल यूनिट ने शनिवार को बाबैन ब्लॉक के गांव सैनी माजरा और दोपहर बाद गांव मंगोली जाटान में पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में, एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर डॉक्टर द्वारा लोगों के रक्त और यूरिन के टेस्ट भी किए गए।

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन पर प्रकाश डालते हुए सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि बाबैन ब्लॉक के दोनों गांवों में 144 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देने और स्वास्थ्य जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई। इस अवसर पर टीम द्वारा 34 लोगों के रक्त एवं यूरिन के टेस्ट भी किए गए। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से लोगों को खान-पान संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल की तरफ से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार की सुविधाएं चलती रहेंगी

यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विजय कुमार चौहान के निधन पर व्यक्त किया शोक