(Kurkushetra News) बाबैन। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डॉ. संजय अंतिल व उपमंडल अधिकारी पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग लाडवा डॉ विकास शर्मा के दिशा निर्देश में आज उप मंडल लाडवा के गांव पटाकमाजरा में पशुओं में होने वाले मुंह खुर व गलघोटू बीमारियों के रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की टीम ने एक जागरूकता पैदल मार्च का आयोजन किया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि संजीव कटारिया के सहयोग से यह पैदल मार्च गांव के शिव मंदिर से शुरू होकर नायब सिंह पटाकमाजरा के घर पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर धनोरा जाटान के पशु चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार ने पशु पालकों को पशुओं में होने वाली मुंह खुर व गलघोटू बीमारी के लक्षणों व उनकी रोकथाम के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पशुपालकों को बताया कि पशुओं का स्वस्थ रखने के लिए वे अपने सभी पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवाऐ। इस आयोजन में सुखदीप सिंह वीएलडीए ने लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करके सफलतापूर्वक टीकाकरण का कार्य किया। इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच नायब सिंह पटाकमाजरा, सरपंच प्रतिनिधि संजय कटारिया, नरेश कुमार पंच, राजेश कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, रवि ,पालाराम के अलावा अनेक पशुपालन व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : लाडवा सीएम सीटी बनने से अब लाडवा हल्के में होंगे विकास कार्य तेज : नैब पटाकमाजरा