Kurkushetra News : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया मतदान

0
70
Gujarat Governor Acharya Devvrat voted
मतदान करते गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत।

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। गुजरात के राज्यपाल एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र के संरक्षक आचार्य देवव्रत ने मिर्जापुर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बूथ नं. 157 पर परिवार सहित मतदान किया। पहले मतदान, फिर जलपान का अनुसरण करते हुए राज्यपाल ने प्रातः: 7:10 बजे मतदान किया। इस अवसर पर लेडी गर्वनर श्रीमती दर्शना देवी, उनके बेटे गौरव आर्य और पुत्रवधु कविता चौधरी ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।

Gujarat Governor Acharya Devvrat voted
मिर्जापुर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बूथ नं. 157 पर परिवार सहित मतदान करने के बाद उंगली पर स्याही का निशान दिखाते आचार्य देवव्रत।

मीडिया से बातचीत में आचार्य देवव्रत ने कहा कि भारत के संविधान ने 18 वर्ष की आयु के बाद सभी को वोट डालने का अधिकार दिया है, सभी को भारतीय संविधान के इस निर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश व समाज की उन्नति में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। बता दें कि महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात से लगभग 1100 किमी. की दूर कर अपने मत का प्रयोग करने कुरुक्षेत्र पहुंचे और यहां मिर्जापुर में बूथ नं 157 में नियमानुसार परिवार सहित लाइन में लगकर मतदान किया।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : बाबैन क्षेत्र में सभी मतदान कंद्रों पर मतदान पूरी तरह हुआ शांतिपूर्ण