Kurkushetra News : सर्दी के मौसम में धुंध बनी परेशानी का सबब

0
312
Fog becomes a cause of trouble in winter season
बाबैन क्षेत्र में धुंध में रेंगते हुए वाहन।

(Kurkushetra News) बाबैन। दिन प्रतिदिन बढ़ती ठंड लोगों को सताने लगी है बढ़ती धुंध से लोगों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। ठंड के कारण मजदूर वर्ग काम पर निकल नहीं पा रहा। सर्दी के साथ कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है जिसके कारण लोग अपने घरों में ही दुबके हुए नजर आ रह है। सडक़ पर कोहरा होने के कारण वाहनों की गति पर रोक लग गई है। दिनभर लोगों को जगह जगह अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्र में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। मरीजों के लिए सर्दी जहा नुकसानदायक है वही किसानों के लिए फायदेमंद है। गेहूं की फसल के लिए तो धुंध किसी रामबाण से कम नहीं है।

Kurkushetra News : ग्राम पंचायत बिंट में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने किया कचरे शेड का शुभारंभ