Kurkushetra News : आदर्श सीनियर सेकेंडरी बरगट जट्टान स्कूल में दुर्गा अष्टमी पूजन व दशहरे का पर्व मनाया

0
142
Durga Ashtami Pujan and Dashahare festival celebrated at Adarsh ​​Senior Secondary Bargat Jattan School

(Kurkushetra News)बाबैन। आदर्श सीनियर सेकेंडरी बरगट जट्टान स्कूल में दुर्गा अष्टमी पूजन व दशहरे की क्रियात्मक गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जी,उप प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता हांडा तथा लेखांकन विभाग के अध्यक्ष श्रीमान सुरेंद्र हांडा द्वारा मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दुर्गा वंदना की गई।

इस मौके पर स्कूल में कन्याओं का पूजन किया गया व छोटी -छोटी कन्याओं द्वारा माता रानी का रूप धारण कर सबका मनमोह लिया गया। प्राइमरी विभाग की सह संचालिका श्रीमती रूबी दलाल द्वारा बच्चों को बताया गया कि दशहरा हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। स्कूल में दशहरे के अवसर पर रावण दहन किया गया जिसमें कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी जलाए गए। रावण दहन को देखकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों को दशहरे के पर्व पर बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने बच्चों की इस गतिविधि को सराहा और उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : किसानों की धान का खरीदा जाएगा एक-एक दाना :नायब सिंह