Kurukshetra News : उपायुक्त नेहा सिंह ने पुरुषोत्तमपुरा बाग व हरियाणा पवेलियन में तैयारियों का लिया जायजा

0
456
Deputy Commissioner Neha Singh took stock of the preparations in Purushottampura Bagh and Haryana Pavilion.

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आने वाले मुख्य मेहमानों व पर्यटकों के लिए सभी प्रकार के प्रबंध पूरे होने चाहिए, जहां-जहां भी प्रबंधों में खामी है उसे समय रहते दूर भी किया जाए। इस मामले में जरा सी भी कोताही सहन नहीं होगी और अधिकारियों को निर्धारित समयावधि के अन्दर सभी प्रबंध करने होंगे।

हरियाणा पवेलियन में भी सभी प्रकार के प्रबंधों का अवलोकन किया

उपायुक्त नेहा सिंह ने शुक्रवार को देर सांय पुरुषोत्तमपुरा बाग में मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच व अन्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया ने सबसे पहले पुरुषोत्तमपुरा बाग के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों की व्यवस्था, ग्रीन हाउस की व्यवस्था, वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित दर्शकों के बैठने की व्यवस्थाओं देखा। इसके बाद हरियाणा पवेलियन में भी सभी प्रकार के प्रबंधों का अवलोकन किया।

उन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ एजेंसी के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कलाकारों के साथ-साथ महोत्सव में आने वाले मेहमानों के लिए उच्च स्तरीय प्रबंध होना चाहिए। किसी भी जगह पर प्रबन्धों में कमी नहीं आनी चाहिए। जहां जहां भी कमी है वहां वहां कमियों को दूर किया जाए। अगर समय रहते प्रबन्ध नहीं हुए तो संबंधित अधिकारी और एजेंसी के कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Rewari News : रेवाड़ी तथा धारुहेड़ा के नए बस स्टैंडों के लिए 78.17 करोड़ का बजट आवंटित