(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता तथा शब्द समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन श्रीगुरुद्वारा गुरु नानक दरबार साहब कुरुक्षेत्र में किया गया। यह आयोजन भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ मेजर सिंह मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश ढांडा ने मुख्य अथिति का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंहल प्रकल्प प्रमुख ने किया । मुख्य अतिथि डा मेजर सिंह ने धर्म एवं समाज की रक्षा के लिये गुरु जी की पांच पीढ़ियों के बलिदान संस्मरण उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताए । डा वैद्य करतार सिंह उप कुलपति आयुष विश्विद्यालय कुरुक्षेत्र ने छात्रों को गुरु जी के प्रेरणात्मक प्रसंग सांझा किये।
इस कार्यक्रम में नगर के 10 स्कूलों के बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता और शबद गायन में भाग लिया, निर्णायक मंडल ने दोनों प्रतियोगिता का नीर-क्षीर परिणाम निमित्त डा जसविंदर सिंह , डा गुरप्रीत, डा अमरजीत सिंह ने भूमिका निभाई। श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की छात्रा शक्ति प्रथम, गीता सहशिक्षा माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कीर्ति द्वितीय , नवयुग विद्यालय की छात्रा एंजल शर्मा तृतिय रही।
शब्द गायन प्रतियोगिता में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय प्रथम, युनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय व श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतिय रही। सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर शाखा के सचिव अतुल गोयल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश , पूर्व अध्यक्ष डा रमेश ढांडा, शाखा उपाध्यक्ष सुभाष बंसल, डा महेंद्र सुमरान, जिला समनवक रमेश गुलाटी, महिला व बाल विकास संयोजिका श्रीमती शारदा गुलाटी, सुशील सूद भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : सेफ सिटी कैंपेन के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का अभियान जारी
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…
डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह (Jind News) जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री के…