Kurkushetra News : ग्राम पंचायत बिंट में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने किया कचरे शेड का शुभारंभ

0
136
Chief Minister's representative Kailash Saini inaugurated the garbage shed in Gram Panchayat Bint.
गांव बिंट में कचरा शैड का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी।

(Kurkushetra News) बाबैन। ग्राम पंचायत बिंट के द्वारा सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कचरा शैड बनाया गया। कचरा शेड का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी के द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जसबीर पुनिया व ब्लॉक समन्वयक मोहन लाल सैनी ने की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव साफ सुथरा बनाए रखने के लिए कचरा शेड बनाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि हम सब को मिलजुल कर सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि इस कचरा में गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी और सूखा कचरा दोबारा प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बिंट की एक अच्छी पहल है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को आगे ले जाना हम सब की प्राथमिकता भी है। कैलाश सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा मुख्यमंत्री नायब सैनी की विधानसभा क्षेत्र और प्रत्येक गांव में इस प्रकार के कचरा शैड बनने चाहिए जिसे गांव को साफ सुथरा रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि गांव बिंट में बने कचरा शैड से पंचायत की आमदनी का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि इस शैड में कचरे को अलग अलग करने के लिए भी जगह को बनाया गया है जिसमें गिला कचरा अलग, सूखा कचरा किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच जसबीर पुनिया, मोहनलाल सैनी, असलम खान, ज्योति पंच, सीमा देवी पंच, दर्शन लाल, शैलेंद्र कुमार, गुरचरण सिंह, गुलशन कुमार, निर्मल दहिया, कुतबदीन, अजय वैघ के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Kurkushetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर रामगढ़िया समाज ने की बैठक, किसी एक उम्मीदवार को समर्थन देने की बात का किया खंडन