(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा रोडवेज स्वतंत्र कर्मचारी यूनियन डिपो कुरुक्षेत्र एवं डिपो के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कुरुक्षेत्र के नए बस अड्डा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजभान कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए बाबा साहेब के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के सिद्धांतों शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को अपने जीवन में आत्मसात करें ताकि जीवन में सफलता की राह पर वे लगातार आगे बढ़ते रहें। उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस पावन दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने की बधाई दी।
रक्तदान शिविर में रोडवेज कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़कर रक्तदान किया गया। कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने रक्त एकत्रित किया। लगभग 70 से 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।इस मौके पर यूनियन के प्रधान राजकपूर, राज्य सचिव गुरदास सिरोही, राज्य चेयरमैन बलवंत सिंह, राज्य कोषाध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष गुरदास भानखुर, वरिष्ठ उपप्रधान जय कुमार, संजीव कुमार, रामनिवास, रामपाल, सीता राम, बिट्टू, जसमेर सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।