Kurkushetra News : नायब सिंह सैनी की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डु बांटकर जताई खुशी

0
202
BJP workers expressed happiness by distributing laddus to celebrate the victory of Naib Singh Saini.
बाबैन के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जीत पर जश्र मनाते हुए भाजपा कार्यकत्र्ता।

(Kurkushetra News) बाबैन। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की जीत की खुशी में बाबैन क्षेत्र के गांवों में जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नायब सिंह सैनी  की जीत की खुशी में भाजपा मंडल बाबैन के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह जस्सी और पूर्व ब्लॉक प्रधान सतबीर मंगौली के नेतृत्व में ढोल बजाकर, पटाखें चलाकर व लड्डूबांट कर खुशी मनाई।

नायब सिंह सैनी की जीत की खुशी का संदेश मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बाबैन में चुनावी कार्यालय पर एकत्रित हो गए और सभी ने मिलकर जीत की खुशी में ढोल बजाकर नाचकर जीत का जश्र मनाया और एक दूसरे का मुंह मिठ्ठा करवाया। इस अवसर पर कौशल सैनी, डिंपल सैनी, प्रदीप भूखड़ी, सूर्या सैनी, पूर्व सरपंच चमन लाल, बलजीतसिंह, गुरमीत सिंह, विकास शर्मा जालखेडी, किशोरी लाल, सरपंच संजीव गोल्डी, सुरेश कश्यप, रीना सैनी, चंद्रकांता, सुखजोत बंटी, गुरमेल इशरहेडी, भीम बेरथला, रिंकू कश्यप, विरेंद्र सुनारियों  सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।