Kurkushetra News : हरियाणा में बनेगी तीसरी बार भाजपा की सरकार : डॉक्टर गणेश दत्त

0
85
BJP government will be formed in Haryana for the third time: Dr. Ganesh Dutt
(Kurkushetra News) लाडवा। लाडवा में शनिवार को कांग्रेस ने झूठे वायदे करो यात्रा निकाली। इस यात्रा में किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया। रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। लोग होते रहे परेशान लेकिन किसी नही कोई नही पड़ा फर्क। प्रशासन भी मौन रहा।जब अधिकारियों से बात की गई तो पता चला की रैली की परमिशन है लेकिन होल्डिंग लगाने की नही। जबकि 2 दिन पहले आचार संहिता लग चुकी है फिर भी सैकड़ों की संख्या में फ्लैक्स बोर्ड और बैनर लगाए गए।
कानून की उड़ाई जा रही थी धज्जियां कहां गए रोड सेफ्टी के नियम
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा  निर्देश में व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलने का काम किया है और झूठे वादे करने का काम किया है जिस तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बोलकर लोगों से वादे किए हैं इस तरह ही वह हरियाणा में भी झूठ बोलकर झूठे वायदे कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा की तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस को हरियाणा के लोगों ने 10 साल पहले ही नकार दिया है। राहुल गांधी ने भी आज तक देश में झूठ ही राजनीति की है। उसी की तर्ज पर रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों को झूठ बोलकर वोट देने की अपील की लेकिन अब जनता कांग्रेस के झूठ बोलने वाले रुपए को समझ चुकी है अब वह उनकी बातों में नहीं आने वाली डॉक्टर गणेश ने भाजपा की नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है इस सरकार में मजदूर ,किसान, व्यापारी, महिलाएं व बच्चे अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।