Kurkushetra News : भारत सेवाश्रम संघ में 23वा शारदीय दुर्गा उत्सव जारी, बंगाल से पहुंचे मूर्तिकारों ने मां की मनोहारी प्रतिमाओं का किया निर्माण

0
57
23rd Sharadi Durga Utsav continues at Bharat Sevashram Sangh, sculptors from Bengal construct beautiful statues of Mother

(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड पर स्थित भारत सेवाश्रम संघ में 23वा दुर्गा पूजा उत्सव इस बार 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। दुर्गा पूजा समिति कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में बंगाल से पहुंचे मूर्तिकारों ने मां की मनोहारी प्रतिमाओं का निर्माण किया है । दुर्गा पूजा समिति से जुड़े सौरभ चौधरी ने बताया कि 9 अक्टूबर को इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

10 अक्टूबर को सप्तमी पूजन हुआ और 11 अक्टूबर को अष्टमी पूजा और संधि पूजा आयोजित की हुई। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसी प्रकार 12 अक्टूबर वीरवार को महा नवमी, दशमी पूजा होगी और फिर प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया की नवरात्र उत्सव में प्रतिदिन शाम संध्या आरती और रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर समिति के संरक्षक प्रोफेसर आर सी भट्टाचार्य, एसके ब्रह्मा, पी चौधरी, प्रोफेसर डी मुखर्जी, समिति के प्रधान अबीर मुखर्जी, सेक्रेटरी भगीरत दास, अरूप दास, सपन विश्वास, संजीत विश्वास, अभिजीत पाल, प्रोफेसर अमीलिंदू पॉल आदि भी मौजूद रहे।