(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि थानेसर नगर परिषद आम चुनाव में चेयरपर्सन और 30 वार्डों के पार्षदों पदों की मत की गणना के लिए अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए है। इन आम चुनाव की मतों की गणना का कार्य 12 मार्च सुबह 8 बजे से होगा। इन मतो की गणना के लिए अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। इस मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
नप थानेसर के आम चुनाव की मतगणना होगी 12 मार्च को सुबह 8 बजे से,
उपायुक्त नेहा सिंह ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि अग्रसेन पब्लिक स्कूल में थानेसर नगर परिषद के आम चुनाव के मतों की गणना का कार्य 12 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू होगा। इस मतगणना के लिए 11 मार्च को सायं 3 बजे रिहर्सल की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आर.ओ. टेबल पर नगर परिषद थानेसर लेखाधिकारी मनोज चहल, अनूप कुमार लिपिक नगर परिषद, थानेसर सुरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर, नगर परिषद थानेसर, चन्द्र छाबड़ा, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर परिषद थानेसर,सुनील कुमार सेवादार नगर परिषद थानेसर की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 14 टेबल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल में होगी मतगणना
उन्होंने कहा कि आरओ टेबल वाईज रिजल्ट सीट पर परमजीत सिंह नायब तहसीलदार, थानेसर,अमित कुमार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी थानेसर, प्रदीप, ऑक्शन रिकॉर्डर, हरि किशन, ऑक्शन रिकॉर्डर,हरिन्द, मंडी सुपरवाइजर,हिमांशु शिक्षक,सुनील यादव,अमित कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम में ईवीएम सप्लाई करने के लिए प्रधानाचार्य जगमोहन, मार्किट कमेटी सचिव हरजीत सिंह, एसडीओ जितेंद्र मुखीजा, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार व सहायक सुभाष चंद्र, लिपिक अमरीक सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।
14 टेबलों पर की जाएगी मतगणना
डीएमसी एवं आरओ सतेंद्र सिवाच ने कहा कि अग्रसेन पब्लिक स्कूल में चेयरपर्सन और पार्षद पद की मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। इन टेबलों पर बूथों के अनुसार मतगणना का कार्य होगा। इस प्रकार पहले दौर में 14 टेबलों पर 1 से लेकर 14 बूथों के मतों की गणना होगी।
14 टेबलों का रिजल्ट तैयार करने के लिए लगाई ड्यूटी
डीएमसी सतेंद्र सिवाच ने कहा कि 14 टेबलों का रिजल्ट प्राप्त करके कंबाइन टेबल पर लाने के लिए लिपिक अभिषेक कुमार, रवि कुमार की ड्यूटी लगाई गई है और कंपाइलिंग टेबल पर रिजल्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नप थानेसर में 69355 मतों की जाएगी गणना
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि नगर परिषद थानेसर आम चुनाव में 33113 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 36242 पुरुषों ने भी वोट डाले। इस प्रकार नप थानेसर के आम चुनाव में 69355 वोटों की गिनती का कार्य किया जाएगा। इन मतों की गणना का कार्य 12 मार्च को अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 मतगणना केन्द्र में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार