(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद की तरफ से शहर की पार्कों, लोहे के बैंच, सीसी की सडक़ों व गलियों की मुरम्मत जैसे विकास कार्यों पर 4 करोड़ 51 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस राशि से कुल 33 विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। यह सभी छोटे-बड़े विकास कार्य आगामी 7 दिन के अंदर शुरु हो जाएंगे। इन विकास कार्यों की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी को संबंधित वार्डों के नागरिकों को भी समझना होगा।

4 सेक्टरों में होगा पार्कों का नवीनीकरण, 10 वार्डों की गलियों होंगी रिपेयर, 14 वार्डों में सीसी की सडक़े और लोहे के रखे जाएंगे बैंच

राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद की तरफ से लगातार शहर के वार्डों और सेक्टरों में विकास कार्यों पर फोकस रखकर काम किया जा रहा है। शहर में अब सेक्टर-3, 4, 5 व 8 के पार्कों का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा, वार्ड 2, 3, 5, 6, 9, 10 से 13 व 15 की गलियों की रिपेयर की जाएगी, वार्ड 1 से 6 व 24 से 31 में आरसीसी की सडक़ों तथा लोहे के बैंच रखने का काम किया जाएगा। इतना ही नहीं वार्ड 4, 6, 18, 24, 25, 29, 31 और सेक्टर 13 में भी विकास कार्य किए जाएंगे। इन सभी विकास कार्यों के लिए टेंडर खोल दिए गए है और संबंधित एजेंसियों को अलॉट कर दिए गए है। इन विकास कार्यों को आगामी 7 दिन के अंदर शुरु करवा दिया जाएगा। इन विकास कार्यों की निर्माण सामग्री पर विशेष फोकस रखकर कार्य करना होगा।

आगामी 7 दिनों में सभी विकास कार्य होंगे शुरु

इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अगर किसी स्तर पर कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से 4 करोड़ 51 लाख 17 हजार रुपए की राशि से 33 विकास कार्य करवाए जाएंगे, इसमें वार्ड 2 में अमर सिंह के घर से ओम प्रकाश के घर तक, शुगन चंद के घर से विजय सहगल के घर तक गली व पीवीसी पाइप लाइन, सेक्टर 8 हुडा में गजीबो हट के सामने पार्क में चारदीवारी, फुटपाथ, ग्रिल पर पेंटिंग, वार्ड 2 में विभिन्न गलियों, ड्रेन, पाईप लाईन का काम व विभिन्न स्थानों पर एमएस जंगला रखा जाएगा, वार्ड 3, 5 व 6 में गलियां, ड्रेन, पाईप लाईन, एमएस जंगला, रविदास चौक के सामने झांसा रोड पर सामुदायिक केंद्र के निकट आरसीसी ड्रेन, सेक्टर 5 में मकान नंबर 1357 के सामने पार्क का जीर्णोद्धार, सेक्टर 8 में पार्क का नवीनीकरण, सेक्टर 3 में मकान नंबर 1645, 1325, 314, 310, सेक्टर 4 में मकान नंबर 300पी, 485, 1457पी, सेक्टर 4 में मकान नंबर 1387पी, मकान 2047, सेक्टर 5 में मकान नंबर 1440, 2104पी, 1068, 1368, 744पी, 82, 645पी के सामने पार्क का नवीनीकरण किया जाएगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि वार्ड 9 में विभिन्न जगहों पर विकास कार्य करवाए जाएंगे और वार्ड 1 से 6 तथा 24 से 31 में आरसीसी कार्य तथा विभिन्न जगहों पर लोहे के बैंच रखवाए जाएंगे, ज्योति नगर पिपली रोड पर राधा-कृष्ण अस्पताल से करतार मोटर्स तक नाले का निर्माण, वार्ड 24 में देशराज के घर से योगेंद्र आकाश कॉलोनी में आईपीबी की गली, वार्ड 28/30 में नितिन भारद्वाज के घर से दीपक सिंगला के घर तक गलियों की मरम्मत, वार्ड 24 में मनमोहन सिंह के घर से बोर्ड फैक्टरी वाली गली, वार्ड 25 में भीम भवन से भक्त सिंह हॉस्टल से गली, सेक्टर 13 में कुमार स्वीट हाउस से क्लीनर तक गली, वार्ड 29 में मनु शर्मा के घर से शिवम बुटीक तक गली, वार्ड 18 में भीम के घर से मनोज के घर तक गली का निर्माण कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर में होंगे 125.52 लाख रुपये के विकास कार्य, शहरवासियों को मिलेगी सुगम व सुरक्षित राह : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट : कंवरपाल