Kurds preparing to unite after Turkish airstrikes on Syria: सीरिया पर तुर्की के हवाई हमले के बाद एकजुट होने की तैयारी में कुर्द

0
285

अकाकले (तुर्की) पूर्वोत्तर सीरिया में तुर्की की तरफ से हमला किए जाने की आशंका के बीच सीरिया के कुर्दों ने ”मानवीय आपदा” की चेतावनी देते हुए सभी कुर्दों से संगठित होने की एक अपील की है। तुर्की का यह अभियान सीरिया के आठ साल पुराने युद्ध को नये सिरे से भड़का सकता है जिससे हजारों लोगों के विस्थापित होने की आशंका है। साथ ही ब्रिटेन की निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने खबर दी है कि लोगों ने टल अबयाद से भागना शुरू भी कर दिया है। कुर्दिश नेता नवाफ खरीर ने कहा कि कुछ लोग देश के सुदूर दक्षिणी गांव की तरफ रवाना हो रहे हैं। पत्रकारों ने तुर्की बलों को बुधवार को सैन्य वाहनों में सीरिया में प्रवेश करते देखा हालांकि दोनों ही पक्षों ने अभियान शुरू किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।