Aaj Samaj (आज समाज), Kupwara Encounter, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दो आतंकियों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि जिले के माछिल सेक्टर के कुमकाड़ी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास दोनों आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार एक विशेष सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और इस दौरान सीमा पार से आने वाले दो दहशतगर्दों को ढेर कर उनके पास से दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड गोलियां, एक पाकिस्तानी पिस्टल, एक पाउच और 2100 रुपए की पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है।
- दहशतगर्दों से हथियार और पाकिस्तानी करंसी बरामद
अपने ही लोगों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि सीमा पार और भीतरी इलाकों में पाकिस्तान समर्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा गार्ड सतर्क और सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं और वे पाकिस्तान के आपराधिक मूर्खतापूर्ण कार्यों को पहचान गए हैं, जो युवाओं को अपने ही लोगों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है। उधमपुर और रियासी जिलों के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश पुलिस प्रमुख ने प्रशिक्षु अधिकारियों एवं जवानों से बातचीत भी की।
आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद का मुख्य स्रोत है और पुलिस व अन्य सुरक्षा बल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को बेअसर करने और उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दिलबाग सिंह ने कहा कि सक्रिय आतंकियों की मौजूदगी में कमी आई है और बचे हुए आतंकियों को खत्म करने के प्रयास जारी हैं। कोकेरनाग मुठभेड़ पर डीजीपी ने कहा कि हमें इस पर काम करना होगा कि कैसे बेहतर तरीके से जवाब दिया जाए ताकि सुरक्षाकर्मियों की जान का नुकसान रोका जा सके।
दिल्ली में 3 आईएस आतंकियों के छिपे होने की आशंका
देश की राजधानी दिल्ली में तीन आईएसआईएस आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) छापेमारी की। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख हैं। एनआईए ने इनपर तीन-तीन लाख रुपए का इनाम रखा है। पिछले दिनों एनआईए ने गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के 50 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें :
- Foreign Minister S Jaishankar: कनाडा के आतंकवाद व कट्टरपंथ को छूट देने से खालिस्तानियों के हौसले हुए बुलंद
- New York Weather: न्यूयॉर्क में बारिश ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड, सब-वे, रेल ट्रैक जलमग्न
- Sankalp Saptaah: शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास पर भी हमारा फोकस, देश के गांवों की समृद्धता लक्ष्य: पीएम
Connect With Us: Twitter Facebook