Madhya Pradesh News: कूनो नेशनल पार्क पहुंचे नामीबिया के 12 चीते, अब संख्या 20

0
436
Kuno National Park News
कूनो पार्क पहुंचे नामीबिया के 12 और चीते, अब 20 हुई संख्या

आज समाज डिजिटल, भोपाल, (Kuno National Park News): मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क को आज नामीबिया के 12 और चीते मिल गए। केेंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव व नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत लाए गए सात नर और पांच मादा यानी कुल 12 चीतों को बाड़े में रिलीज किया। इसके बाद अब कूनो पाक में चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है। इनमें 10 नर और 10 मादा चीते हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे। इनमें पांच मादा और तीन नर थे। दक्षिण अफ्रीका से इन 12 चीतों को लेने के लिए एयर फोर्स का विशेष विमान वहां गया था।

  • एयर फोर्स के विशेष विमान से ग्वालियर एयरबेस लाए गए
  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर सितंबर में लाए गए थे 8 चीते

17 फरवरी की शाम विमान इन्हें लेकर वहां के ओआर टैम्बो एयरपोर्ट से रवाना हुआ और शनिवार सुबह ग्वालियर एयरबेस पहुंचा। वहां से इन्हें सेना के चार हेलिकॉप्टरों के जरिए कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया। सभी 12 चीतों को अलग-अलग बक्सों में रखा गया था। उन्हें एयरलिफ्ट करते ही दोनों देशों की टीमों ने सेलिब्रेट किया। एक महीने तक सभी 12 चीते क्वारंटाइन बाड़ों में रहेंगे, क्योंकि यह सात महीने से अफ्रीका में क्वारंटाइन थे। हेलिकॉप्टर से उतारने के बाद सभी को क्वारंटाइन बोमा (बाड़ा) में लाया गया।

पहले से मौजूद आठ चीतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा

हेलीपेड से क्वारंटाइन बोमा की दूरी लगभग एक किमी है। क्वारंटाइन बाड़े में 12 चीतों को रखने के लिए 10 क्वारंटाइन बाड़े तैयार किए गए हैं। इनमें आठ नए और दो पुराने हैं। इसके अलावा, दो आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं। सभी क्वारंटाइन बोमा में छाया के लिए शेड बनाए गए हैं। चीतों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है। कूनो पार्क में पहले से मौजूद आठ चीतों को अब बड़े बाड़े से घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इससे बागचा गांव में रहने वालों पर खतरा बढ़ सकता है।

Kuno National Park News

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, चीतों को भारत लाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। यह उनका विजन है। उन्होंने कहा, पहले आए चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं। सीएम ने कहा, नए 12 चीतों का भी कूनो में पुनर्वास किया जाएगा। पर्यटन और रोजगार की दृष्टि से पुनर्वास महत्वपूर्ण है।

बता दें कि चीते जब बाड़े में रिलीज किए गए उस दौरान मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर भी मौके पर मौजूद रहे। चीतों के यहां आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के साथ तीनों मंत्रियों ने जिप्सी से चीतों के बाड़े का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री समेत अन्य मेहमान इस दौरान वाइल्ड लाइफ की जैकेट और कैप पहने हुए दिखे।

ये भी पढ़ें : हिमाचल व उत्तराखंड में हल्की बारिश और हिमपात का अलर्ट, फिर बढ़ सकती है ठंड

Connect With Us: Twitter Facebook