Kunjpura Police Station: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने के दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

0
223
दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार
दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

Aaj Samaj, (आज समाज),Kunjpura Police Station,करनाल, 8मई, इशिका ठाकुर:

कुंजपुरा थाना पुलिस टीम ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, गाली गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार 7 मार्च को शिकायतकर्ता धर्मेंद्र वासी कुरुक्षेत्र ने थाना कुंजपुरा में एक शिकायत दी थी।

जिसमें उसने बताया कि गांव कुंजपुरा में उसकी पुश्तैनी जमीन है और उसने अपनी पुश्तैनी जमीन के साथ लगती कुछ जमीन खरीद भी रखी है। रविवार को कुंजपुरा के रहने वाले देवेंद्र, देवेंद्र का बेटा राजवीर व रघुविंदर लाठी डंडा लेकर ट्रैक्टर के साथ शिकायतकर्ता के खेत में पहुंच गए और उसके खेत की डोल काट कर उसका पुश्तैनी खेत बहा दिया। जब शिकायतकर्ता ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसको मारने की कोशिश की और उसके उपर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया। इसकी सूचना शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम आरोपी देवेंद्र सिंह व उसके ट्रैक्टर को अपने साथ थाने में लेकर चली गई। इस दौरान देवेंद्र सिंह के लड़के राजबीर व रघुविंदर मौका से फरार होने में कामयाब हो गए। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपुरा में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपुरा में मुकदमा दर्ज

जब इस संबंध में थाना कुंजपुरा से एएसआई कुलदीप सिंह आरोपी से पूछताछ कर रहे थे, तो उसी समय आरोपी देवेंद्र के दोनों लड़के राजबीरर व रघुविंदर नशे की हालत में थाने में आ गए और आते ही ऊंची ऊंची आवाज में गाली गलौज करने लगे, जब दोनों को समझाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने एकदम तैस में आकर पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान थाने में मौजूद पीएसआई सुमित कुमार व होमगार्ड राममेहर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज की व मारपीट की और आरोपियों ने उनकी वर्दी व कपड़े भी फाड़ दिए।

इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपुरा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी राजबीर के खिलाफ वर्ष 1998 में एक मामला लड़ाई झगड़ा व एक मामला चोरी का दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपी रघुविंदर के खिलाफ वर्ष 2011 में एक मामला धोखाधड़ी करने का दर्ज है। आरोपियों को सोमवार पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Birthday of Guru Rabindranath Tagore साहित्यकार शैलेंद्र सिंह शैली को मिला अंतर्राष्ट्रीय कला एव साहित्य सम्मान 2023

यह भी पढ़ें :Deputy CM Dushyant Chautala ने मिर्जापुर बाछौद हवाई पट्टी पर ली अधिकारियों की बैठक

Connect With  Us: Twitter Facebook