Prayagraj Kumbh, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ मेले में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। कुंभ का आज 26वां दिन है। मेले का समापन महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को होगा। संगम में आज भी सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh Updates: प्रयागराज पहुंचे मोदी, सुबह 37 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
भगदड़ के बाद कोई जोखिम नहीं लेना चाहती पुलिस
मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी हुई भगदड़ में मारे गए 30 लोगों के बाद पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। गंगा स्नान के बाद किसी श्रद्धालु को संगम पर नहीं ठहरने दिया जा रहा है, ताकि भीड़ जमा न हो। वीकेंड के चलते शनिवार और रविवार यानी कल और परसों भी संगम पर भीड़ बढ़ सकती है, जिसे देखते हुए प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है।
भीड़ पर कड़ी नजर रख रही पुलिस
पुलिस भीड़ पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जैसे-जैसे भीड़ ज्यादा बढ़ रही है, पुलिस अपनी व्यवस्था में बदलाव कर रही है। महाकुंभ में वाहनों को भी एंट्री हो रही है। जब भीड़ बहुत ज्यादा हो तो पुलिस वाहनों की एंट्री में बदलाव कर रही है।
संगम में आज ये वीआईपी भी लगाएंगे डुबकी
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास भी आज महाकुंभ आएंगे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कल देर रात प्रयागराज पहुंचे थे। इनके अलावा मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला का भी आज प्रयागराज आने का कार्यक्रम है। इसके अलावा भी आज कई वीआईपी संगम में पवित्र आस्था की डुबकी लगाएंगे।
ये भी पढ़ें : PM Modi At Maha Kumbh: प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी