Maha Kumbh, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में आए तीर्थयात्रियों ने यहां कुप्रबंधन और बदनामी के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी रिपोर्ट्स में महाकुंभ में किए गए प्रबंधों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की है। 90 प्रतिशत रिपोर्ट्स में महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी को सराहा गया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi Rally: आप ने बर्बाद किए दिल्ली के 11 वर्ष, ‘अब बिखर रहे झाड़ू के तिनके’

सोशल मीडिया पर लगाए गए हैं आरोप

बता दें कि महाकुंभ कुप्रबंधन और बदनामी के सोशल मीडिया पर आरोप लगाए गए हैं। तीर्थयात्रियों ने सुुचारू व्यवस्थाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने के साथ ही लोगों से किस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है। श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या की घटना को भी आकस्मिक बताया और सभी भक्तों से सावधानी बरतने की अपील की।

मौनी अमावस्या पर भगदड़ में मारे गए हैं 30 लोग

बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए और 60 घायल हो गए। अब तक पच्चीस शवों की पहचान हो चुकी है। घटना उस समय हुई जब लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए गंगा और यमुना नदियों के संगम पर एकत्र हुए थे। यह दिन दूसरे शाही स्नान का भी दिन था।

मृतकों के परिवारों के लिए 25-25 लाख

योगी सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। उन्होंने साथ ही भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि एक न्यायिक समिति समय सीमा के भीतर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सीएम ने कहा, न्यायमूर्ति हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीके सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि हम पूरे दिन सीएम, मुख्य सचिव और डीजीपी के नियंत्रण कक्षों से पूरी घटना की निगरानी कर रहे हैं।

26 तक 45 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद : योगी

महाकुंभ मेला शनिवार को 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया, जिसमें मिशन प्रमुख (एचओएम), एचओएम के जीवनसाथी और 77 देशों के राजनयिक शामिल थे। सीएम योगी महाकुंभी मेले के दौरान विदेशी राजनयिकों से मुलाकात की और कहा कि उन्हें 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले में 45 करोड़ से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से चल रहा है और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौक पर संपन्न होगा। शेष महत्वपूर्ण स्नान तिथियां 3 फरवरी (बसंत पंचमी-तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Updates: उत्तर भारत के मैदानों में सुबह-शाम फिर ठंड, लद्दाख व कश्मीर में हिमपात