- 13 जनवरी से चल रहा महाकुंभ, 26 फरवरी तक चलेगा
- 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं पवित्र डुबकी
Prayagraj Mahakumbh 2025, (आज समाज), प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ आज महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्नान किया। इससे पहले सीएम ने महाकुंभ में एक विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए।
आज 12 बजे तक 30.47 लाख लोगों ने किया स्नान
बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ चल रहा है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। यूपी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों कें मुताबिक आज दोपहर 12 बजे तक 30.47 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया। वहीं अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
पहले त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार के 54 मंत्री अरैल घाट से विशेष नाव के जरिए त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुए। रास्ते में सीएम योगी व मंत्रियों ने प्रवासी पक्षियों और मछलियों को दाना खिलाया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी इस दौरान मौजूद थे। सभी ने पहले त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना और फिर स्नान किया। कैबिनेट की मीटिंग से पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुद मोटर बोट चलाकर घाटों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने भी संगम में स्नान किया।
जानें महाकुंभ में आग की घटना पर क्या बोले डिप्टी सीएम
महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में पिछले हफ्ते लगी आग के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दौरान कहा कि घटना के कारणों की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने पर ही सही वजह का पता चल पाएगा। गौरतलब है कि मामले को आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने विस्फोट बताकर इसकी जिम्मेदारी भी ली है।
बैठक में नया धार्मिक सर्किट बनाने का निर्णय
कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सात जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने बैठक के बाद बताया कि धार्मिक सर्किट में मिजार्पुर, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, काशी, चंदौली और भदोही जिले शामिल होंगे। इसके अलावा यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनाने का ऐलान किया है। वहीं गंगा एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने कहा कि राज्य में और भी विकास के कई काम चल रहे हैं और कई शुरू किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: एस जयशंकर की कूटनीति का कमाल, श्रीलंका ने रिहा किए 41 मछुआरे