Kumari Shailaja : किसी के कहने से कोई मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं हो सकता, ये निर्णय कांग्रेस हाई कमान का होगा

0
139
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा

Aaj Samaj (आज समाज), Kumari Shailaja, करनाल,12 सितम्बर, इशिका ठाकुर :
सभी पार्टियों ने 2024 के चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है और वही सभी पार्टियों के बड़े नेता अब जनता के बीच में जाकर उनसे रूबरू हो रहे हैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा आज करनाल में असंध से विधायक शमशेर सिंह जोगी के आवास पर करनाल पहुंची वहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।

साथ ही उन्होंने अपने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को भी लपेटे में लिया है हाल ही में दो दिन पहले करनाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार हूं इस पर कुमारी शैलजा ने बोलते हुए कहा कि किसी के कहने से कोई भी सीएम पद का दावेदार नहीं हो सकता सीएम पद के लिए हाई कमान ही निर्णय करें कि कौन मुख्यमंत्री होगा।

कुमारी शैलजा पहुंची करनाल, बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला

जब कुमारी शैलजा से सवाल किया गया कि हरियाणा कांग्रेस में कैमरे के सामने सभी नेता कहते हैं कि कांग्रेस एक है लेकिन उनके कार्यक्रमों में गुट बाजी दिखाई देती है इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि कुछ नेता ऐसे हैं जो अपने आप को सब कुछ मानते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए सभी को अपने स्तर पर पार्टी के लिए काम करना चाहिए जो सबसे बेहतर होगा जब रणदीप सुरजेवाला कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के एक घुट के बारे में बात की गई और कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आप तीनों खड़े हो गए हैं तो उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं खड़े हुए हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए और पार्टी के लिए खड़े हुए हैं क्योंकि एक व्यक्ति ही अपने आप को कांग्रेस पार्टी मानता है और दूसरे कार्यकर्ता जो जमीन स्तर पर पार्टी के लिए काम करते हैं ।

उनकी कोई कदर नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों की भी पार्टी में कदर हो जो धरातल पर रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए सच में कम कर रहे हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की गई थी जिसमें काफी विवाद हुआ इसके ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि पर्यवेक्षक को निष्पक्ष तरीके से ऐसे भी कार्यकर्ताओं की बात सुनाई चाहिए पार्टी में ज्यादातर एक नेता के समर्थन पहुंच रहे थे जो हमारे समर्थन को अंदर नहीं जाने दे रहे थे कुछ समझ को के साथ मारपीट भी की गई इसलिए हम चाहते हैं कि उनकी भी जांच हो किन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और क्यों की।

कुमारी शैलजा ने कहा संसद का सत्र एकदम से बुला लिया गया है एकदम से अचानक सत्र बुलाने का पता नहीं सरकार क्या-क्या मकसद है इसलिए जो सत्र में मुद्दों पर बात की जाएगी तब पता लगेगा कि संसद का सत्र क्यों बुलाया गया है . कुमारी शैलजा से ज़ब जी 20 के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहती क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक थी लेकिन जैसे दिल्ली को अब सजाया गया है ऐसे ही भारत में भी धरातल पर रहकर बीजेपी सरकार को काम करना चाहिए सरकार प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोई भी काम नहीं कर रही जिसके चलते हर कोई बीजेपी सरकार से परेशान है।

G20 की मीटिंग में इंडिया हटाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि भारत तो पहले ही कांग्रेस पार्टी की देन हैँ राहुल गांधी आज से 1 साल पहले ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर चुके थे.यह इंडिया भारत को तोड़ने की बात कर रहे हैं पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है आने वाले 2024 के चुनाव में जनता के समर्थन से कांग्रेस सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे देश की सभी पार्टियों एक हो रही है और निशिति ही हमारी सरकार 2024 चुनाव में बनेगी, क्योंकि बीजेपी सरकार ने लोगों में आपसी नफरत फैलाने का काम किया है चाहे वह मणिपुर के दंगे हो या कोई अन्य चीज बीजेपी सरकार ने आम लोगों को और धर्म को तोड़ने का काम किया है लेकिन अब सभी पार्टियों एक हो चुकी हैं जिसे हम आने वाले चुनाव में भारी जीत हासिल करेंगे।

जब उनसे सवाल किया गया कि अंबाला के विधायक असीम गोयल कांग्रेस पार्टी को यह कहते हैं कि वह खुद ही खत्म हो रही है इस पर कुमारी शेलजा ने पलटवार करते हुए कहा उनको अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए उनके विधायक अक्सर कहते हुए दिखाई देते हैं कि की कोई भी उनकी बात नहीं सुनता और ना ही उनके द्वारा कोई काम किया जा रहा इसलिए उनको पहले अपनी पार्टी को सुदृढ़ बढ़ाना चाहिए हमारी पार्टी तो फिर भी एक है।

वन नेशन वन इलेक्शन के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा सरकार इसको लेकर आई है जिसकी एक कमेटी भी बनाई गई है इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति हैं पूर्व राष्ट्रपति को ऐसी कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए आज तक पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है जब संसद के सत्र में इस पर चर्चा की जाएगी तो कांग्रेस अपना मत जरूर रखेगी.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर शमशेर सिंह गोगी विधाय असंध, एक्सएमएलए रिसाल सिंह , ललित बुटाना पी.सी.एल सदस्य , भूपिंदर लाठर,कवर जीत सिंह प्रिंस, इंदर जीत सिंह घोरया , सुरेश यूनिसी पुर , राजिंदर बल्लाह, राजेश चौधरी, सुरजीत राणा , जंगला रामजी, जीत राम कश्यप गोपाल कृष्ण सरोता , अरुण पंजाबी, मुनीश, परवेस राणा, प्रदीप शर्मा, सुनील बस्तर, ओम प्रकाश सलूजा, विकास पानिया, पाला राम मुंजूरा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Leader Bhupendra Singh Hooda : बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को कर्ज, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशे के दलदल में धकेला: हुड्डा

यह भी पढ़े  : Team Of CIA II Karnal : पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीआईए टू की टीम को किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook