Hisar News: भूपेंद्र हुड्डा के कैंपेन के मुकाबले संदेश यात्रा निकालेंगी कुमारी सैलजा, पोस्टर किया जारी

0
124
भूपेंद्र हुड्डा के कैंपेन के मुकाबले संदेश यात्रा निकालेंगी कुमारी सैलजा, पोस्टर किया जारी
भूपेंद्र हुड्डा के कैंपेन के मुकाबले संदेश यात्रा निकालेंगी कुमारी सैलजा, पोस्टर किया जारी

Hisar News (आज समाज)हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में उट कुर्सी की लड़ाई शुरू हो गई है। पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा गुट के हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन के बराबर सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस संदेश यात्रा का ऐलान कर दिया है। सैलजा ने सोशल मीडिया पर 27 जुलाई से इसे शुरू करने का पोस्टर भी शेयर किया है। सैलजा के इस पोस्टर से पूर्व उट भूपेंद्र हुड्डा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और प्रदेश इंचार्ज दीपक बाबरिया की फोटो गायब है। हालांकि हुड्डा गुट के कैंपेन की घोषणा, लॉन्चिंग और पोस्टर से भी कुमारी सैलजा गायब थी। सैलजा ने अपने पोस्टर में रणदीप सुरजेवाला को जगह दी लेकिन सबसे चौंकाने वाली फोटो पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की है। बीरेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही हुड्डा गुट के साथ चंडीगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखे थे। बता दें कि हरियाणा की 10 में से 5 लोकसभा सीटें जीतने के बाद राहुल गांधी ने यहां के 38 नेताओं से मीटिंग की। जिसमें राहुल ने कहा था कि गुटबाजी किसी की भी सहन नहीं की जाएगी। सभी नेता यूनिटी बनाएं। सार्वजनिक स्थानों, खासकर मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करें। पोस्टर के साथ कुमारी सैलजा लोकसभा चुनाव में 10 में से 5 सीटों पर जीत का क्रेडिट लेने से भी नहीं चूकी। सैलजा ने लिखा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे जी और राहुल गांधी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा एक बार फिर से शुरू हो रही है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां यात्रा हुई थी, जिसके अभूतपूर्व परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिले। 27 जुलाई को यह यात्रा अंबाला से फिर से आरंभ होगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह जी एवं कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला जी के साथ मिलकर, हम लोग इस यात्रा के माध्यम से इखढ की झूठी नीतियों से लोगों को जागरूक कर, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के प्रण को पूर्ण करेंगे।