बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज केवल जुमला साबित हो रहा है : कुमारी शैलजा

0
210
Kumari Selja reached the residence of Shamsher Gogi Congress MLA in Karnal
Kumari Selja reached the residence of Shamsher Gogi Congress MLA in Karnal
  • बीजेपी मतलब भ्रष्ट जुमला पार्टी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज केवल जुमला साबित हो रहा है : कुमारी शैलजा

    इशिका ठाकुर, करनाल:

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा करनाल में शमशेर गोगी कांग्रेस विधायक के आवास पर पहुंची जहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता की उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा हरियाणा में काफी अच्छी रही है । और करनाल में भी लोगों का अच्छा समर्थन मिला है । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव में चल रही है। जो 30 जनवरी को कश्मीर के लाल चौक पर जाकर खत्म होगी वहां पर वह तिरंगा फेहरा कर इसका समापन करेंगे ।

वहीं उन्होंने कहा हमारा एक नया अभियान शुरू हो रहा है हाथ से हाथ जोड़ो यह अभियान आज से ही शुरु हो रहा है यह पूरे भारत का अभियान है जो राहुल गांधी के द्वारा शुरू किया गया है। इसमें हम हर घर हर व्यक्ति के पास जाएंगे और इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे । यह अभियान पूरे 2 महीने पूरे भारत में चलेगा । वही आने वाले समय में हरियाणा में प्रियंका गांधी की एक रैली होगी होंगी जो सिर्फ महिलाओं की रैली होगी ।

वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा राहुल गांधी को जमूरा व पप्पू कहने के ऊपर कुमारी शैलजा ने बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए और फिर दूसरों के ऊपर कुछ कटाक्ष करने चाहिए । जो व्यक्ति दूसरों के ऊपर एक ऊँगली उठाता है । उस इंसान के ऊपर 4 उंगलियां उठ रही है उसको वह भी देखना चाहिए । ऐसे व्यक्ति को इस तरीके की भाषा शोभा नहीं देती।

गन्ने के रेट को लेकर उन्होंने कहा कि गन्ने के रेट में ₹10 की बढ़ोतरी करना ऊंट के मुंह में जीरा देने वाली है इस सरकार से हर वर्ग परेशान है । चाहे वह किसान वर्ग हो युवा वर्ग हो कर्मचारी वर्ग को हर कोई इनसे परेशान है ऐसे में सरकार को शर्म आनी चाहिए कि ₹10 की बढ़ोतरी से किसानों को कितना फायदा होगा।

वहीं आज की पिहोवा वाली घटना के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है जो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है उस सरकार में उस सरकार के मंत्री की बेटियों की इज्जत के ऊपर हाथ डाल रहे हैं । ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।

Kumari Selja reached the residence of Shamsher Gogi Congress MLA in Karnal
Kumari Selja reached the residence of Shamsher Gogi Congress MLA in Karnal

वही कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में उन्होंने बोलते हुए मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ही इतने बड़े-बड़े कांड हो रहे हैं चाहे वह भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले हो या फिर बेटियों के यौन उत्पीड़न के मामले हो। हम चाहते हैं कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज वाले मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जो आरोपी है उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। तभी हमारी बेटियां हमारे प्रदेश में सुरक्षित रह सकती हैं।

वहीं बीजेपी सरकार को कुमारी शैलजा द्वारा भ्रष्ट जुमला पार्टी की उपाधि दी गई । उन्होंने कहा कि इनसे पहले किसी को नहीं पता था कि है जुमला क्या होता है। राजनीति में सबसे पहले यह शब्द बीजेपी पार्टी की तरफ से प्रयोग किया गया। क्योंकि इनके पार्टी खुद जुमलो की पार्टी। चाहे वह आप लोगों को 15 लाख रुपए देने का झूला हो या फिर प्रदेश या देश में विकास कार्य करवाने वाली बात हो उन्होंने सिर्फ जुमले ही दिखाए हैं ।

कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने बोलते हुए कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में जो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला आया है उसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर देनी है । और जो जांच मे आएगी उस आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनसे सवाल किया गया कि छात्राओं के ऊपर खारिज करने का दबाव बनाया जा रहा है इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि अभी ऐसी कोई बात हमारे सामने नहीं आई है अगर छात्राएं हमारे सामने ऐसी बात रखती हैं तो जो दबाव बना रहे हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर ये मौजूद रहे

इस अवसर पर असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी के साथ रामकिशन गुर्जर कार्यकारी अध्यक्ष ,सुरेश गुप्ता कार्यकारिणी अध्यक्ष ,पूर्व विधायक विशाल सिंह, नवजोत कश्यप पूर्व प्रत्याशी ,सुरजीत राणा पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन, जितेंद्र चोपड़ा, जोगिंदर नली, मनीष ,प्रवेश राणा पटेल नगर प्रभारी अरुण पंजाबी के साथ युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह लाठर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें :  बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook