इशिका ठाकुर,करनाल:

करनाल रेस्ट हाउस में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उन्हें 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली हल्ला बोल रैली के लिए निमंत्रण दिया।

महंगाई के खिलाफ रैली

इस अवसर पर बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि आज करनाल पहुंचने का उनका मुख्य उद्देश्य दिल्ली रामलीला मैदान में 4 सितंबर को महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देना तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली में भाग लेने के लिए आवाहन करना है और इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को आने वाली 7 तारीख को कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो पदयात्रा के आयोजन के लिए जानकारी देना भी है। उन्होंने कहा कि यह भारत जोड़ो पदयात्रा 12 राज्यों तथा केंद्र शासित राज्यों से होते हुए कश्मीर तक पहुंचेगी जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।

कांग्रेस अपने वादों से पीछे हटने वाली नहीं

Kumari Selja Reached Karnal To Invite Congress Workers To Rally

संगठन को लेकर पूछे गए पत्रकारों द्वारा सवाल के जवाब में बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रदेश में कांग्रेस संगठन नहीं बन पाया है। इसके लिए कहीं न कहीं पार्टी की कमी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस का संगठन होता तो निश्चित तौर पर उसमें कई मजबूत कार्यकर्ताओं को कार्य करने का मौका मिलता जिसे से पार्टी मजबूत होती। कुमारी शैलजा ने मौजूदा केंद्र तथा प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे शिक्षा नीति हो चाहे महंगाई हो मौजूदा सरकार हर क्षेत्र में फेल हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल निजी करण पर जोर दे रही है।उन्होंने कहा कि परदेस में सभी विभागों में बड़े स्तर पर पद खाली पड़े हुए हैं । लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
गुलाम नबी आजाद द्वारा पार्टी छोड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की पहचान पार्टी से होती है। लेकिन कुछ लोग खुद को पार्टी से ऊपर समझने लगते हैं। उससे पार्टी कमजोर होती है।मौजूदा केंद्र सरकार ईडी तथा आईटी को हथियार बनाकर विपक्ष को कमजोर करना चाहती है ।लेकिन कांग्रेस अपने वादों से पीछे हटने वाली पार्टी नहीं है। मौजूदा सरकार ने जांच एजेंसियों को बंधुआ बना कर रखा हुआ है। सोनिया फोगाट मामले पर बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि यह बड़ा गंभीर विषय है। यह पूरा मामला नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। जिसमें बहुत सी छोटी बड़ी मछलियां शामिल जरूर है और इसकी निष्पक्ष तथा जांच होनी चाहिए।

इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ रामकृष्ण गुर्जर कार्यकारणी अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी हरियाणा, शमशेर सिंह गोगी एमएलए असंध , एक्स एमएलए रिसाल सिंह ,नवजोत कश्यप, ललित भूटान , कवरजीत सिंह विर्क , शामसुंदर बत्रा ,राजिंदर कल्याण , राजिंदर बाला, जीतराम कश्यप , इंद्रजीत सिंह गोराया, सुरेश उंसी पुर , ओमप्रकाश सलूजा , अरुण पंजाबी , बिमला सरोहा ,गोपाल किशन सरोता, एडवोकेट सुनील बसतरा , किशन गहलोत ब्रह्म चालिया, राज किरण सहगल ,तेजेंद्र मक्कड़ ,जतिंदर चोपड़ा ,सुरजीत चेयरमैन, रूपेंद्र नरूला , राजवीर चौहान , विकास पुनिया ,अमित पुनिया, दिनेश सैन ,बीरबल तवर ,जोगिंदर बाल्मिकी,सरवन कुमार, रामकृष्ण गुर्जर कार्यकारणी अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी हरियाणा, शमशेर सिंह गोगी एमएलए असंध , एक्स एमएलए रिसाल सिंह ,नवजोत कश्यप, ललित भूटान , कवरजीत सिंह विर्क , शामसुंदर बत्रा ,राजिंदर कल्याण , राजिंदर बाला, जीतराम कश्यप , इंद्रजीत सिंह गोराया, सुरेश उंसी पुर , ओमप्रकाश सलूजा , अरुण पंजाबी , बिमला सरोहा ,गोपाल किशन सरोता, एडवोकेट सुनील बसतरा , किशन गहलोत ब्रह्म चालिया, राज किरण सहगल ,तेजेंद्र मक्कड़ ,जतिंदर चोपड़ा ,सुरजीत चेयरमैन, रूपेंद्र नरूला , राजवीर चौहान , विकास पुनिया ,अमित पुनिया, दिनेश सैन ,बीरबल तवर ,जोगिंदर बाल्मिकी,भूपिंदर लाठर ,सरवन कुमार व अन्य कार्येकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अंबाला में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, घर में पड़े मिले शव

ये भी पढ़ें : नशे में धुत पति ने पेट्रोल छिड़क पत्नी और दोनों बच्चों को मारने की नीयत से घर में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook