Karnal News: कुमारी सैलजा ने जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा

0
84
कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा

Karnal News (आज समाज) करनाल: सांसद कुमारी सैलजा ने करनाल में कांग्रेस की संदेश यात्रा के दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि पहले भी उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की थी और अब भी है। फाइनल फैसला हाईकमान करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के टिकटों का वितरण जल्द हो जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी जल्द नाम तय करके केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास भेज देगी। यात्रा में उनके साथ सांसद रणदीप सुरजेवाला भी रहे। उनसे पूछा गया कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बयान आया है कि अगर रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा चुनाव लड़ती है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। इस पर सैलजा ने कहा कि यह पार्टी का फैसला होता है। सब पार्टी हाईकमान तय करती है। वहीं चिरंजीव राव के डिप्टी सीएम वाले बयान पर सैलजा ने कहा कि सब पार्टी हाईकमान तय करेगा। उनसे पूछा गया कि नीलोखेड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर उनका नाम आ रहा है तो उन्होंने कहा कि नाम तो कई जगह से आ रहे हैं। अगर चुनाव लड़ना है तो हाईकमान देखेगी कि कहां से चुनाव मैदान में उतारा जाता है। उन्होंने जजपा विधायकों के त्यागपत्र देने पर कहा कि यह पार्टी तो पहले दिन से भानुमती का कुनबा है। जो उनके विधायक बने, वे हमारे यहां से गए थे। उनका आपस में कभी तालमेल नहीं बना। वक्त आने पर उन्होंने बिखरना ही था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा युवाओं को बढ़ावा मिला है। नए चेहरे तो आने भी चाहिए। अनुभव और युवाओं का समन्वय होना चाहिए।